पोर्टल बंद होने से नहीं बन रहे हैं किसानों के मूंग खरीदी बिल : सोलंकी


किसान काँग्रेस प्रदेश महामंत्री ने किसानों की परेशानियों को उठाते हुए कहा किसानों को मूंग बेचे 6 दिन हो गए हैं लेकिन बिल नहीं बन रहे हैं पोर्टल बंद 6 दिन बाद भी नहीं बने किसानों के बिल प्लेट कांटे से नहीं हो रहा है तोल विभाग के चक्कर लगाने को किसान मजबूर सरकार की घोषणा अनुसार प्रति हेक्टेयर 12 एवं एक किसान के 40 क्विंटल के बिल आदेश तो हो गए हैं लेकिन प्लेट काटे के आदेश नहीं हुए हैं इलेक्ट्रॉनिक कोलकाता ही चल रहा है पोर्टल बंद होने के कारण 6 दिन से किसानों के बिल नहीं बने हैं सैकड़ो किसान परेशान है मूंग धुलाई केदो पर बारिश की वजह से भारी कीचड़ और व्यवस्थाओं का सामना करने को किसान मजबूर और लाचार कई किसानों के मूंग तलाई स्लॉट की तारीख भी निकल गई है  उन किसानों की स्लाइड दोबारा बुक नहीं हो रहे हैं उन किसानों के मुंग भी तोले जाए किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गजेंद्र सिंह सोलंकी बड़नगर सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करते है सभी किसानो के मूंग की उपज का तोल किया जाकर समय से किसानो को उपज का मूल्य भुगतान किया जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने