उतरौला बलरामपुर उतरौला क्षेत्र के ग्राम मधपुर में स्थित चांद औलिया गेट के सामने मुंबई से आए डाक्टर पवन मिश्रा आसवी जो एम बी बी एस (यम डी) की डिग्री हासिल करके हर वृहस्पतिवार को अपने क्लीनिक पर आकर दर्जनों मरीजों का मुफ्त में इलाज करते है। मौजूद मरीजों से जब पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि मैं इनका नाम सुनकर हम लोग पहली बार दिखाने के लिए आया हूं। पहली बार में ही बहुत फायदा हुआ है। इस बार को लेकर देर रात्रि तक डाक्टर साहब की चर्चा होती रही। डाक्टर पवन मिश्रा आसवी ने बताया है कि मैं गुलाम आसी पिया के मुरीदेन में से एक हूं,और हमारे पुरे परिवार भी इनसे मुरीद हैं। और मेरा इस दरगाह से पुस्तैनी सम्बन्ध है, इसीलिए मैं हर गरीब मजलूम परिवार के लोगों का इलाज करता हूं। और करता रहूंगा। इन्हीं के रहमो-करम से मै इस लायक पर पहुंचा हूं। उन्होंने यह भी बताया है कि मैं यह प्रतिज्ञा ले लिया हूं कि हर सप्ताह हर बृहस्पतिवार को उतरौला में आकर और दरगाह के सामने अपने क्लीनिक पर बैठ कर गरीब,मजलूम असहाय लोगों का निःशुल्क इलाज करुंगा,जो कि काफी दिनों से लोग परेशान हैं,और गरीब परिवार के लोग दवा कराते कराते थक चुके हैं। इन सभी का इलाज बिना फीस लिए निःशुल्क इलाज करुंगा। इस मौके पर चांद औलिया के सज्जादा नसीन जियाउल लतीफ साहब, बाबा असगर अली खां,आबिद अली खां, प्रधान मोहम्मद अनवर उर्फ सद्दाम खां , मुन्ना भाई, प्रधान आबिद रब्बानी खां, पूर्व प्रधान एजाज अहमद खां,अब्दुल मोईद सिद्दीकी एडवोकेट, मोहम्मद हमीद,मोहम्मद अहमद, आफताब आलम, मजीद बाबा सहित तमाम महिलाओ व पुरुषों का इलाज किया।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know