औरैया // मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होगी इसको लेकर फैकल्टी की कमी दूर करने के लिए तीन महीने की मशक्कत तेज हो गई है इसे देखते हुए रिक्त पदों को भरते हुए इसी माह मान्यता को लेकर दोबारा से अपील की जाएगी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है, चिचौली व सेहुद स्थित मेडिकल कॉलेज में 280 करोड़ रुपये की लागत से भवनों का निर्माण कराया गया, एमबीबीएस की 100 सीटों की पढ़ाई के लिए सेहुद में कक्षा तो प्रैक्टिस के लिए चिचौली में भवन बने। चिचौली में ही आवासीय भवन बनाए गए हैं संसाधनों को जुटाने से लेकर निर्माण कार्य को पुख्ता कर लिया गया है अब महज चिकित्सा शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाना है। अभी तक कुल 18 चिकित्सा शिक्षकों को तैनाती मिल सकी है, मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर 86 पदों को सुनिश्चित किया जाना है कुल 68 पदों को भरा जाना है इसे देखते हुए पिछले दिनों आवेदन मांग गए। 95 लोगों ने आवेदन किया था। लखनऊ में साक्षात्कार भी हो चुके हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही चिकित्सा शिक्षकों की तैनाती जल्द ही सुनिश्चित होने जा रही है, इसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से दोबारा से राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) मान्यता को लेकर अपील करने की तैयारी बना चुका है इसके लिए कागजी खाका तैयार कर लिया गया है जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में अपील की जाएगी। इसे देखते हुए जल्द से जल्द पदों को भरा जाना शेष हैं। वहीं दूसरी ओर एमबीबीएस के जारी हुए रिजल्ट के तहत काउंसलिंग पर भी निगाहें टिकी है। इससे पहले मान्यता का कोरम पूरा किया जाना जरूरी है वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मान्यता को लेकर एनएमसी से जल्द अपील की जाएगी इसके लिए प्रोफार्मा तैयार कर लिया गया है चिकित्सा शिक्षकों की तैनाती जल्द पूरी कर ली जाएगी।
औरैया :- मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर इसी माह होगी अपील।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know