राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।मुंबई की एक महिला अपने बेटे से नाराज होकर बगैर खाना खाये घर से निकल गई। यूपी के मथुरा में एसपी सुरक्षा बजरंगबली ने रात में ही रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन में खोज निकाला। उसे खाना खिलाया और गेस्टहाउस में ठहराकर बेटे को सूचित कर दिया। सुबह बेटे के आने पर मां-बेटे का मिलन करा दिया। बेटे से मिलकर मां फूटफूट कर रोने लगी।
काफी ढूंढने के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो घरवाले परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि वह हरिद्वार एक्सप्रेस से गई हैं। लोकेशन पता की तो ट्रेन मथुरा पहुंचने वाली थी। 
बेटे ने बुधवार की रात मथुरा के पुलिस विभाग के एक सीयूजी नंबर पर फोन किया। फोन करीब 11:15 बजे श्री कृष्ण जन्मस्थान पर तैनात एसपी सुरक्षा बजरंगबली आवास पर बजा। वह सोने की तैयारी कर रहे थे। अनजान फोन आया तो उन्होंने रिसीव किया। सामने वाले ने जो कहा उसे सुनकर वह सोना भूल गए और कर्तव्य पथ पर निकल लिए। 
फोन करने वाले युवक ने कहा कि, सर मैं मलाड, मुंबई से बोल रहा हूं। घर में थोड़ी सी नोकझोंक होने के बाद मां घर छोड़कर चली गई हैं। वह हरिद्वार एक्सप्रेस से निकली हैं। कृपया मदद कर दीजिए। मेरी मां मिल जाएंगी। पहले तो उन्होंने जीआरपी से संपर्क करने की बात कही। लेकिन जब फोन करने वाले ने कहा कि कई बार संपर्क के बाद भी सपंर्क नहीं हुआ, तो वह पसीज गए। 
वह बिस्तर छोड़कर युवक की मां को ढूंढने मथुरा जंक्शन के लिए निकल पड़े। उधर जीआरपी को महिला का कोच नंबर और फोटो भेजकर खोजने को कहा। वह स्टेशन पहुंचे तो पता चला कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आने वाली है। यहां जीआरपी के एसआई मनोज कुमार महिला व पुरुष कांस्टेबल के साथ मौजूद मिले। ट्रेन आने पर सर्च करना शुरू किया। चौथे जनरल कोच में महिला मिल गई।
इसके बाद एसपी ने महिला को समझाकर नीचे उतारा। बाहर लेकर आए। एक गेस्ट हाउस में ठहराया। खाना खिलाया। साथ ही उसके बेटे को सूचना दी। अगले दिन महिला को कपड़े दिलाए। श्री कृष्ण जन्मस्थान के दर्शन भी कराए। बेटा पहुंचा तो उसे मां से मिलवाकर खुशी खुशी घर भेजा।  बेटे से मिलते ही बेटे की आंखें छलक पड़ीं। उसने एसपी बजरंगबली का आभार व्यक्त किया। 
एसपी सुरक्षा बजरंगबली ने बेटे के आने पर पूछा घर से चली जाने के बाद कैसे पता चला कि वह हरिद्वार एक्सप्रेस से मथुरा की तरफ आ रही हैं। इस पर बेटे ने बताया कि मुंबई स्टेशन पर पहुंचा था। वहां सीसीटीवी चेक करवाए। वीडियो में पता चला कि वह इस ट्रेन के कोच संख्या-181959 में बैठी हैं। इसके बाद उसने एसपी सुरक्षा बजरंगबली को फोन किया। कहा कि पहले गूगल से नंबर निकालकर कई अन्य फोन मिलाए। लेकिन कोई नहीं लगा। बजरंगबली का फोन लगा और उन्होंने उठाया भी।  
एसपी सुरक्षा बजरंगबली ने बताया कि भले ही रेलवे, जीआरपी से मेरा कोई मतलब नहीं था। लेकिन, हम पुलिसवालों की तो ड्यूटी ही यही है कि जो भी सूचना मिले उसे फॉलो करें। लड़के का फोन आया तो मुझे लगा कि मुझे जाना चाहिए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने