छाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव कौकेरा के योगेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी बहन की ससुरार पक्ष पर दहेजा प्रथा का मुकदमा दर्ज कराया। पीडित ने बताया कि उसने पिता ने अपनी सामर्थ लगभग 12 लाख रुपये से उसकी बहन संजू उर्फ शालू की शादी 6 फरवरी 2017 को हिन्दू रीति रिवाज से महेश कुमार पुत्र पूरन सिंह निवासी गिरसह, थाना डीग, जिला डीग राजस्थान के साथ कौकेरा से सम्पन्न की।
पीडिता संजू उर्फ शालू के भाई ने बताया कि मेरे पिता ने पूरे दहेज में करीब 10 तोला सोने के जेवर जिनमे सोने की चौन, व पेंडल, दो अंगूठी संजू के पति महेश के लिए व सोने की चौन महेश के लिए एक अंगूठी संजू की सास के लिए, चांदी की 2 जोड़ी पायजेव, हथफूल व डबल बैड, अलमारी, सोफा एल.सी.डी. ड्रेशिंग टेबल, बर्तन, कपडे व नगदी दहेज में दिए थे। आरोप है कि कुछ समय तक महेश व उसके परिवारीजन का मेरी बहन से ठीक व्यवहार नही करते और मारपीट करते है। मेरी बहन ने सभी को समझाया कि मेरे पिता जी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह तुम्हे कार नहीं दे पाएंगे कार की मांग को लेकर संजू को ससुरारीजन परेशान करने लगे। पीडित के भाई ने दहेज मांगने को लेकर तहरीर में अपने जीजा महेश व परिवाजनों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। इस संबध में कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि तहरीर दर्ज कर ली गई है जिसके आधार पर कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know