अंबेडकर नगर।
पौध रोपण सिर्फ पौधा रोपण ही नही है बल्कि एक पौधा जीवन है । 5 जून से ही पौधा रोपण का कार्य कहीं न कहीं चल ही रहा है और प्रयास है आगे भी चलता रहेगा ऐसा विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष वा संतश्री कमला ब्रह्मदेव मंदिर ट्रस्ट के सचिव कुमार वीरेन्द्र ने बताया। प्रखण्ड अध्यक्ष ने बताया की हमे एक नई पहल की शुरुआत करनी चाहिए । धरती पर रह रहे प्राणियों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ऑक्सीजन !जो हमे पेड़ पौधों से मिलेगा । यदि हमने पेड़ नही लगाए तो आने वाला समय बहुत भयावह होने वाला है ,जिसका जीता जागता उदाहरण अभी कुछ दिन पहले आप सभी ने अपनी नंगी आंखों से देखा, की जून के महीने में तापमान कितना अधिक सेल्सियस बढ़ गया था । और लोगों को अनेक - प्रकार की बीमारी होने लगी थी, लोग मरने लगे थे । वो दिन फिर न देखना पड़े इसके लिए हमे चाहे जैसे भी पेड़ो की संख्या में इजाफा करना होगा । यदि नही ऐसा हुआ तो आने वाला वर्ष बेहद जटिल होने वाला है। इसी को देखते हुए प्रखंड अध्यक्ष की तरफ से एक पहल की गई है जिसमे हम सभी को ये सोचकर चलना होगा की ,जब भी हम अपने घर कोई कार्यक्रम करें, तब कम से कम एक परिवार मिलकर 5 पेड़ अवश्य लगाएं । यदि इतना भी न हो सके तो एक वृक्ष लग ही जाए क्यों की जो दुनिया भर का अनावश्यक खर्च करेंगे उसी में से थोड़ा कम करके वृक्ष अवश्य लगाए । जो पूरे वातावरण को आक्सीजन दें, सदियों तक छांव दे, लोगों को आराम और सुकून दें, जनहित का कल्याण हो । यही सोच रखते हुए अपने खुद के जन्मदिन के अवसर पर अपने साथियों के साथ ग्रामसभा- एकलव्य नगर भिदूड़ ,बसखारी में स्थित "सुवंश पूर्व माध्यमिक विद्यालय" में प्रबंधक श्री सूर्यलाल निषाद जी की उपस्थिति में फलदार एवम छायादार आम का वृक्ष लगाया गया । आपको बता दें कि सुवंश पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक अच्छी शिक्षा के साथ- साथ बच्चों के लिए अच्छा वातावरण भी देता है। कारण बस यही है की वहां वृक्षों की संख्या अधिक है, ताकी बच्चे स्वच्छ वातावरण पाकर स्वस्थ रहे । प्रबंधक श्री सूर्यलाल निषाद जी ने बताया की विद्यालय स्वच्छ वातावरण एवम अच्छी शिक्षा के होने से आस -पास के गांवों में जाना जाता है । कुमार वीरेन्द्र महाराज पुनः इस लेख के माध्यम से निवेदन करना चाह रहे हैं की आप स्वयं के किसी भी कार्यक्रम को संपन्न करने के उपरांत एक वृक्ष जरूर लगाएं जो की शुरुआत कर दिया गया है। हमारी ट्रस्ट टीम- शुभम निषाद , सुनील निषाद ,कपिल निषाद ,मयंक जी पिंटू गुप्ता ,अंकुर पटेल जौनपुरी मिलकर इस पुण्य काम में पूर्ण रूप से सहभागिता देते रहेंगे,और आप भी वचन लीजिए पेड़ लगाएं जीवन बचाएं का।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने