डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के अवसर पर तुलसीपार्क स्थित अटल भवन पर शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के महामंत्री विजय प्रताप सिंह रहे।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सन 1934 में सबसे कम उम्र में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने थे। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को निखारने का काम किया था। देश में कांग्रेस के साथ स्वाधीनता आंदोलन में डॉ मुखर्जी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। देश आजाद होने पर कांग्रेस की सरकार में उद्योग मंत्री बने व भारत के विकास के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किया। वैचारिक मतभेद न होने से कांग्रेस से अलग हो गए। जिसके बाद उन्होंने जनसंघ पार्टी का निर्माण किया। कहा कि डॉ मुखर्जी कश्मीर के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। भारत देश में कश्मीर में अलग व देश में अलग तिरंगा व विधान चलता था। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ मुखर्जी के सपनों को साकार करने का काम किया है। पीएम मोदी ने झटके में कश्मीर से 370 व 35ए खत्म कर सबसे बड़े समस्या का निदान किया है। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि डॉ मुखर्जी राष्ट्रवादी विचारधारा के व्यक्ति थे। भाजपा आज 22 करोड़ से अधिक सदस्य वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। विपक्ष ने संविधान बदलने की झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का काम किया। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि डॉ मुखर्जी के आदर्शों पर सभी कार्यकर्ताओं को चलने की जरूरत है। बाबा भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी व संचालन जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल, पंकज सिंह, श्याम मनोहर तिवारी, नपाप चेयरमैन उतरौला अनूप गुप्ता जिलामंत्री अवधेश तिवारी तरुण, अंशुमान शुक्ल, अवधेश पाण्डेय, कृष्ण गोपाल गुप्ता, ललिता तिवारी, संदीप वर्मा, रवि वर्मा, जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, नंदलाल तिवारी, सुनीता मिश्रा व शिव प्रसाद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know