राजकुमार गुप्ता 
मथुरा 25 जुलाई। जिलाधिकारी  शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में पंजीकृत समस्त वाहनों के फिटनेस एवं परमिट अद्यतन/अपडेट कराने के लिए समस्त प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए । साथ ही विद्यालय के नाम तथा मानक के अनुरूप पंजीकृत वाहनों से ही बच्चों को लाने व ले जाने का कार्य किया जाये।
 18 वर्ष से कम आयु के छात्र/छात्राएॅ यदि अपना निजी वाहन चलाकर स्कूल आते हैं, तो ऐसी प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जाये। अनाधिकृत रूप से स्कूल में बच्चों को लाने व ले जाने हेतु प्रयोग किये जाने वाले आटो/टैम्पो पर स्कूल प्रबंधक व अभिभावक आपसी सामन्जस्य बनाकर रोक लगायें। जनपद के समस्त विद्यालयों में नोडल अध्यापक एवं समस्त कक्षाओं में एक विद्यार्थी को रोड सेफ्टी कैप्टन के रूप में नामित कर छात्र/छात्राओं को प्रतिदिन सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकरी दिये जाने के साथ-साथ परिवहन विभाग को विद्यालयवार नामित नोडल अध्यापकों की सूची उपलब्ध कराई जाये।
        बैठक में एआरटीओ राजेश राजपूत ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कान्हा माखन स्कूल के 16, माउंट हिल स्कूल के 11, जसवंत सिंह बदौरिया स्कूल के 6, राजीव इंटरनेशनल स्कूल के 5, विद्या सागर स्कूल के 5, समविद गुरुकुलम स्कूल के 5, श्री रतिराम महाविद्यालय के 4, संदीप पंडित हुकुम सिंह राधे लाल स्कूल के 4, देल्ही पब्लिक स्कूल के 4, सेंट पॉल्स स्कूल के 3, रतन लाल फूल कटोरी के 3 तथा रासिंग स्टार इंटरनेशनल स्कूल के 3 बसें हैं, जिनके वाहनों की फिटनेस/परमिट समाप्त है। 
      जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उक्त सभी अपने अपने बसों की फिटनेस/परमिट  अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने