राजकुमार गुप्ता
मथुरा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा जहरखुरानी की घटनाओ की रोकथाम व जहरखुरानी की घटनाओ में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक जैत के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19.03.2024 को थाना स्थानीय पर पंकज कुमार S/O श्री संकटेलाल निवासी फिरोजपुर थाना तिर्वा जिला कन्नौज द्वारा अपने भाई विवेक कुमार उर्फ रिंकू उम्र करीव 35 वर्ष के फरीदाबाद से बस मे बैठकर आगरा आते समय जी.एल.ए. यूनीवर्सिटी के पास मोबाइल बन्द होने पर गुमशुदगी संख्या 14/2024 पंजीकृत करायी गई थी उक्त गुमशुदगी की जाँच के मध्य गुमशुदा विवेक कुमार उर्फ रिंकू उपरोक्त की डेडबॉडी रायपुर जमुना घाट के पास थाना क्षेत्र एत्मादपुर जनपद आगरा क्षेत्र में बरामद हुई थी । गुमशुदा/मृतक विवेक उर्फ रिंकु उपरोक्त के मोबाइल फोन की लोकेशन एवं अन्य संकलित साक्ष्य के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत गुमशुदगी संख्या 14/2024 दिनाँक 19.03.2024 को गुमशुदगी से मु0अ0सं0 305/2024 धारा 304/328/379/411 भादवि बनाम 1. अशोक अहीरवार पुत्र खरगा अहीरवार नि0 करौला थाना पलेरा जनपद टीकमगढ म0प्र0, 2. महेश उर्फ पेडा पुत्र रामस्वरुप निवासी भूपत नगला थाना किसनी जिला मैनपुरी में तरमीम किया गया। अभियुक्त अशोक अहिरवार उपरोक्त को आज दिनाँक 09.07.2024 को अल्लेपुर कट के एनएच 19 के पास से गुमशुदा/मृतक विवेक उपरोक्त के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त अशोक उपरोक्त की गिरफ्तारी एवं मृतक के मोबाइल फोन की बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त महेश उपरोक्त थाना स्थानीय के अन्य अभियोग में पहले से ही जिला कारागार मथुरा में निरूद्ध है। अभियुक्त महेश उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त में न्यायिक अभिरक्षा में लेने के लिए विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 अश्वनी कुमार – थाना-जैत,जनपद-मथुरा
2. उ0नि0 मोहित मलिक –थाना जैत जनपद मथुरा
3. है0का0 1890 जुगेन्द्र सिंह थाना-जैत,जनपद-मथुरा
4. का0 1667 अमरजीत थाना जैत, मथुरा,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know