**बाढ़ की विभीषिका के बाद की खराब स्थिति से जूझता तराई क्षेत्र **
उत्तर प्रदेश के लगभग 17 जिले बाढ़ से प्रभावित है उक्त जिलों में बाढ़ ने ऐसा कोहराम मचाया की आम जनमानस  त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है तमाम सड़क, रेल मार्ग, अवरोधित हो जाने के कारण अती आवश्यक वस्तुओं का आवागमन भी बाधित हुआ जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तराई क्षेत्र के बहू उपजाऊ क्षेत्र और इस समय धान की फसल के साथ-साथ गन्ना की फसल बहुतायद होती है  तराई क्षेत्र चीनी उत्पादन का कटोरा कहा जाता है यह फसले अत्यधिक प्रभावित हुई एवं नष्ट हो गयी हैं उक्त क्षेत्र के सैकड़ो सैकड़ो गांव का संपर्क शहरों एवं कशबो से से कट गया है।
 पुलिया पुल रेल मार्ग छत्रीग्रस्त होने के कारण यह है दिक्कत क्षेत्र वासियों को हो रही है।

 मैलानी पीलीभीत मैैलानी पलिया के बीच ट्रेनों का आवागमन पूर्णतया बंद है क्योंकि शाहगढ माला के बीच पुलिया नंबर 305 8 जुलाई को आई भयंकर बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रेनों का संचालन पूर्ण तथा रुक गया । इसी प्रकार मैलानी से पलिया जाने वाले रेल मार्ग कई जगह से कट जाने के कारण अवरुद्ध हो गया है

  दोबारा शुरू होने में अभी काफी वक्त लगेगा क्योंकि इज्जत नगर मंडल के पी.आर.रो. राजेंद्र सिंह के मुताबिक रेल संचालन बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है रेलवे के तमाम बड़े अधिकारी उक्त स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रयासरत हैं कि जल्दी से जल्दी रेल मार्ग को संचालित किया जाए ।

समय कितना बलवान होता है अभी कुछ समय पूर्व किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए बराबर पानी से सिंचित कर रहा था लेकिन आज उसे अपने जीवन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है ।

 तमाम ऐसे चित्र  वीडियो प्राप्त हुए जिसमें बहुत ही दुखद त्रासदी दिखाई पड़ी है हालांकि प्रदेश के एसएससी मुख्यमंत्री श्री  योगी आदित्यनाथ ने  लखीमपुर खीरी का हवाई सर्वे एवं जमीनी सर्वे भी किया था और अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश जारी किए थे कि संबंधित जनमानस की आवश्यकताओं को लिए तमाम चौकिया की स्थापना एवं एनडीआरएफ एसडीआरएफ पीएसी लोकल प्रशासन सभी को अलर्ट मोड पर रखा गया था उन्होंने अपनी सभा में यह भी कहा था कि हम बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को किसानों को और अन्य सभी लोगों को जो भी जमीनी सर्वे पर पाया जाएगा उसका मुआवजा अति शीघ्र सीधे संबंधित के खाते में जाएगा।
 समस्त सरकारी विभाग  बाढ़ क्षेत्र मे सक्रिय है उनसे यह उम्मीद भी की जाती है कि इस समय** कर्म ही सर्वोपरि है सेवा ही सर्वोपरि है** का ध्यान रखते हुए उन्होंने उनको अपने-अपने क्षेत्र में  डटे रहना है और हर उसे व्यक्ति की मदद करनी है जो आपकी तरफ हाथ उठाकर मदद का  इंतजार कर रहा है ।

समस्त जनपदों में जो बाढ़ से पीड़ित रहे उसमें घर, अनाज ,फसल , पशु  एवं जनहानि बाढ़ के बाद की परेशानियों जूझना पड़ रहा है पानी कम होने के बाद तमाम तरह की बीमारियों एवं रास्तों सड़क मार्ग रेल मार्ग को युद्ध स्तर पर चलने हेतु सरकार से तवरिकार्यवाही आम जनमानस को अपेक्षित नवाागत जिला अधिकारी लखीमपुर खीरी से बाढ़ के बाद की समस्या झेल रहे आम जनमानस को आपसे बहुत सी अपेक्षाएं हैं.।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने