जौनपुर। रिमझिम बरसात से मौसम हुआ सुहाना
जौनपुर। रिमझिम बरसात से मौसम हुआ सुहाना,कई दिनों से आकाश में उमड़-घुमड़ रहे बादलों ने बरसना शुरू किया तो उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बुधवार को तीन बजे के आस-पास आकाश से बूंदे गिरने लगी। रिमझिम फुहारों के साथ मौसम सुहाना हो गया। खेतों में सूख रही फसलों को तो मानों संजीवनी मिल गयी हो।
रही बात शहर की तो स्थिति नारकीय हो गयी है। अमृत योजना के अन्र्तगत जहां-जहां सड़कों की खुदाई हुई है, वहां-वहां सड़कें कीचड़ से सनी हुयी है। मिट्टी सड़कों पर फैलने के कारण फिसलन हो गयी है। ऐसे स्थानों पर प्रायः स्कूटी और बाइक सवारों को गिरकर घायल हो जाने का समाचार मिल रहा है। नगर प्रशासन की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक से नहीं की गयी। इससे जगह-जगह नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा। कई सड़कों के बीच में गड्ढे खोदकर छोड़ दिये गये हैं इससे आावगमन में दिक्कत होती है। वहीं किसानों के चेहरे पर खुशी छा गयी है और वो अपनी खेती में लग गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know