बारिश से जहां मौसम में नर्मी आयी है वहीं जनजीवन के लिए एक नया संकट उत्पन्न हो गया है। भारी वारिस से कई गांव पानी से घिर गये हैं। जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की पूरी व्यवस्था की है। जगह-जगह राहत चौकी बनाया गया है।
बाढ़ का प्रकोप महराजगंज- ललिया, कोड़री-ललिया आदि मार्गों पर पानी का बहाव तेज गति से होने के कारण आवा -गमन बाधित होने से क्षेत्र वासी काफी परेशान हैं। सबसे बड़ा संकट ग्राम पंचायत लोहेपनिया तुलसीपुर की है जो खरझार नाले की बाढ़ से चारो तरफ जल मग्न हो गया है। हाल ही में मरम्मत हुआ सम्पर्क मार्ग बह जाने से ग्रामीण जन को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।
अगर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही न की गयी तो अप्रिय घटना घट सकती है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know