उतरौला बलरामपुर राप्ती नदी से आई भीषण बाढ़ का पानी छत्रपति साहूजी महाराज राजकीय पालीटेक्निक परसौना महुवा धनी के परिसर व कक्षाओं में घुस गई है। इस कारण यहां के छात्रों की बैक पेपर की परीक्षा राजकीय पाली टेक्निक गोण्डा मेंकरानी पड़ रही है।मुख्य रास्ते व परिसर में पानी होने से अधिका रियों ने कालेज को बंद कर रखा है।छात्र पति साहूजी महाराज राजकीय पाली टेक्निक परसौना महुवा धनी के पास में स्थित
राप्ती नदी के किनारे 17 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया था लेकिन राप्ती नदी के किनारे निर्माण होने पर प्रशासन ने तटबंध का निर्माण नहीं कराया।इस कारण नदी मेंहल्की सी बाढ़ आने पर बाढ़ का पानी परिसर व मुख्य रास्ते पर भर जाता है। इससे छात्रों का कालेज में आना जाना मुश्किल हो जाता है। विगत दिनों राप्ती नदी के बाढ का पानी भर जाने से कालेज प्रशासन ने कालेज को बन्द कर दिया था, और अधिकारियों को इस कालेज के छात्रों की बैक पेपर परीक्षा इस केंद्र से हटवाकर राज कीय पाली टेक्निक गोण्डा पर कराना पड़ा। बैक पेपर परीक्षा 9 जुलाई से शुरू हुई इस बैक पेपर परीक्षा 26 जुलाई तक चलनी है। प्रधानाचार्य रईसअहमद ने बताया कि कालेज परिसर व कक्षाओं में पानी आ जाने से कालेज बंद करना पड़ा था, राप्ती नदी के बाढ़ का पानी तेजी से घटना शुरू हो गया है। इससे परिसर में पानी कम हों गया है। बाढ़ का पानी समाप्त हो जाने पर कालेज में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। कालेज का निर्माण नदी के किनारे होने पर शासन ने तट बंध का निर्माण नहीं कराया है। कालेज में ज आने जाने के रास्ते में अभी भी पानी होने से छात्रों का आना जाना मुश्किल हो रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know