जौनपुर। नौपेड़वा मई रोड़,कचरों का लगा अम्बार, स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां
जौनपुर। जिले के बक्शा क्षेत्र के नौपेड़वा मई रोड़ पर कूड़े-कचरों का जमाव पड़ा है जो पक्की नाली टूट जाने के कारण बाजार में उठ रही भीषण बदबू से लोग परेशान हैं। जबकि नाली पर आए दिन राजा राम मेमोरियल पुब्लिक स्कूल की बस खड़ी कर पानी और कचड़े को इकठ्ठे होने में भरपूर सहयोग करती है इसके बावजूद भी उस क्षेत्र के सफाईकर्मी व जिम्मेदार स्कूल बस के प्रबंधक पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है।
बता दें एक तरफ बक्शा BDO और जिम्मेदार अधिकारी यह दावा करते है कि बक्शा क्षेत्र के नौपेड़वा मई नाली में साफ-सफाई समय समय से होती है। इसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि कचड़े का अंबार लगा हुआ है। इस कीचड़ इकट्ठे होने के सबसे ज्यादा जिम्मेदार राजा राम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक भी है वह अपनी स्कूल की बस आये दिन नाली पर खड़ी करवा देते हैं जिससे पक्की नाली टूट गई है और कीचड़ इधर उधर फैल कर जमा हो जाता है। इस गंदगी से भीषण बदबू उठ रही है और लोगों को भारी परेशानी को झेलना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि यहां काफी दिनों से स्कूल की बस खड़ी होती आई है।लेकिन इसको साफ नही किया जा रहा है। यह नौपेड़वा मई रोड़ स्वच्छ भारत मिशन योजना पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know