अंबेडकर नगर।एक तरफ जहां सरकार और जिला प्रशासन की मंशा तालाब और जलस्रोतों की रक्षा कर उनके सौंदर्यीकरण कर लोगों को लाभ पहुंचा है वही भ्रष्टाचार गुणवत्ता विहीन निर्माण सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।महज कुछ माह पहले बन कर तैयार हुआ सौंदर्यीकृत तालाब केवल एक दिन की बारिश में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की पोल खुल गया।न केवल तालाब की बाउंड्री वाल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया बल्कि तालाब के चारो तरफ लोगों के घूमने फिरने के लिए बनाया गया मार्ग जगह जगह से धंस गया है।इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है।
प्रकरण जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत उसमापुर में नगपुर रोड स्थित कुटिया शिवाले के बगल के तालाब का नगर पालिका द्वारा लाखों की लागत से सौंदर्यीकरण कराया गया था। कार्य शुरू होने के बाद से ही निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठे। तत्कालीन उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने घटिया निर्माण की शिकायत पर मौके का मुआयना करते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश भी दिए थे।इसी बीच उनका तबादला हो गया।इसके बाद लोगों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई जा रही आवाजों को अनसुना करते हुए निर्माण पूरा कर लिया गया।
हालांकि बरसात ने पूरे निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी है।भाजयुमो नगर अध्यक्ष एवं नगर पालिका सभासद आशीष सोनी ने इस प्रकरण में भ्रष्टाचार में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।साथ ही कार्रवाई न होने की दशा में मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही है।
सौंदर्यीकरण हुआ तालाब चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, पहली बारिश में ही धंसा कई हिस्सा , गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know