मथुरा । देश भर में 'एक पेड़ मां के नाम' पौधे लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरजोर आह्वान किया। मोदी जी के इस सार्थक अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में प्रत्येक नागरिक को शामिल हो जिससे पर्यावरण होगा स्वच्छता रहेगी। यहाँ मथुरा जिले के चौमुहां ब्लॉक के ग्राम सिहाना में स्वछता पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन मथुरा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सिहाना मे स्कूल की बालिकाओं को अत्म रक्षा और महाबरी स्वछता से संबन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन मथुरा के उपमहाप्रबंधक बी पी पोद्दार ने सबसे पहले स्वछता शपथ दिलाई, विधालयो की बालिकाओं/प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्राप्त कर जिलेभर की बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का अहवान किया। विधालयों की बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। प्लास्टिक बैग मुक्त,विधालयो के छात्रों को करीब 100 जूट के थैले वितरित किए गए। हमारा मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक बैग के उपयोग के खिलाफ सामाजिक जागरूकता बढ़ाना व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
यहाँ कोतवाली छाता की पुलिस टीम छाता ने मिशन जागृति अभियान तहत बालिकाओं को अत्म रक्षा के गुर सिखाये व पुलिस की हेल्पलाइन न. 112, 1090, 1098 के बारे मे भी अवगत कराया। मिशन जागृति अभियान इस दिशा में बेहतर परिणाम दे रहा है। दूसरे फेज में हमारा उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों को मिलने वाली कानूनी सहायता का पाठ पढ़ाया। साइबर क्राइम की बालिकाओं को जरूर रूबरू कराया।
कार्यक्रम के दौरान विधालय में मौजूद बालिकाओं को बरिष्ठ महिला चिकित्स्क डॉ. मेघा यादव ने महाबरी स्वछता से संबन्धित प्रशिक्षण दिया गया और बालिकाओं को अत्म रक्षा और महाबरी स्वछता के गुण के महत्व को समझाया और बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान से हम सभी जुड़कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करते हैं।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन मथुरा के प्रचालन प्रबंधक अंकुर चौहान ने कहाकि ग्लोबल वार्मिंग से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के उद्देश्य से देश भर में 'एक पेड़ मां के नाम' पौधे लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुरजोर आह्वान किया। उन्होंने मोदी को एक सार्थक अभियान शुरू करने के लिए भी बधाई दी, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण प्रयासों में प्रत्येक नागरिक को शामिल हो जिससे पर्यावरण होगा स्वच्छता रहेगी।
मुख्यरूप से कार्यक्रम मे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन मथुरा के उपमहाप्रबंधक बी पी पोद्दार, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माँडल कालेज की प्रधानाचार्य सारिका श्रीवास्तव, बरिष्ठ महिला चिकित्स्क डॉ. मेघा यादव,कोतवाली पुलिस टीम छाता की पुलिस टीम, वरिष्ठ प्रबंधक करन सिंह, प्रचालन प्रबंधक,अंकुर चौहान, सहायक प्रबंधक विपिन यादव, विधालय के शिक्षकगण और विधालय की छात्राए मुख्य रूप से मौजूद थी ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know