मोटर साइकिल चोरों को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अलग अलग स्थानों/क्षेत्रों में रैकी कर मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त/चोरों को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से 05अदद मोटर साइकिल बरामद
दिनांक:- 24 जलाई, 2024
कार्यवाहीः- श्री अमरेन्द्र कुमार सेंगर, श्रीमान् पुलिस आयुक्त, कमिश्ररेट लखनऊ द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं के त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में श्री अभिजित आर० शंकर, श्रीमान् पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), कमिश्ररेट लखनऊ, श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी), कमिश्नरेट लखनऊ के दिशा-निर्देशन में एवं श्री विकास कुमार जायसवाल, श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त, गाजीपुर, कमिश्नरेट 

लखनऊ के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर श्री विकास राय के नेतृत्व में थाना गाजीपुर पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक आलोक कुमार शुक्ला,उपनिरीक्षक राहुल द्विवेदी, उपनिरीक्षक हरिओम पटेल,उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल बालकुश यादव,विवेक कुमार, का0 विशाल राज, का0सुशील सरोज,का0 ओमप्रकाश कोरी,का0 राजकुमार,का 0आमिर द्वारा जनपद लखनऊ में रैकी कर मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्तगण 1. नन्दू उर्फ आनन्द सिंह पुत्र स्व० अंगद सिंह निवासी ग्राम बेहड़ चौराहा थाना बौण्डी जिला बहराईच उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष 2. मनीष सिंह पुत्र स्व० अंगद सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बेहड़ चौराहा थाना बौण्डी जिला बहराईच उत्तर प्रदेश, को गिरफ्तार किया गया।घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 24/07/2024 को स्थानीय पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वस्तु/वाहन,जांच, तलाश वांछित वारण्टी, व चैकिंग घुमन्तु व संदिग्ध व्यक्ति में मामूर होकर आपस में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु विचार विमर्श कर रहे थे तभी बन्धे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिये। 

तभी पुलिस बलों ने रूकने का इशारा किया तो हड़बड़ा कर वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, हड़बड़ी में स्लिप करके मोटरसाईकिल गिर गयी, तत्पश्चात पुलिस टीम एक बारगी घेरमारकर मोटरसाइकिल सवार को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिये नियमानुसार संदिग्ध व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा तो इधर उधर की बाते करने लगे, उक्त पकडे गये व्यक्तियों पर शंका होने पर पुलिस बलों द्वारा एक दुसरे की जामा तलाशी ले-देकर इत्मिनान किया कि किसी के पास कोई नाजायज वस्तु नही है 

तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल चला कर भागने का प्रयास करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम नन्दू उर्फ आनन्द सिंह पुत्र स्व० अंगद सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बेहड़ चौराहा थाना बौण्डी जिला बहराईच उत्तर प्रदेश बताया तथा पीछे बैठे हुए व्यक्ति ने अपना नाम मनीष सिंह पुत्र स्व० अंगद सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बेहड़ चौराहा थाना बौण्डी जिला बहराईच उत्तर प्रदेश बताया तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अपने रिश्तेदार की होना बताया तथा मोटर साइकिल के कागज मांगने पर दिखाने से कासिर रहा। एवं संदिग्ध व्यक्तियों के पास से बरामद मोटर साइकिल जिस पर गाड़ी संख्या UP40 AM 4985 अंकित है तथा गाड़ी सुपर स्पेलेण्डर ग्रे ब्लैक कलर की है 

जिसकी जांच अंकित गाडी संख्या से जरिए ई चालान एप के माध्यम से सत्यापन किया गया तो वाहन संख्या UP40 AM 4985 विकास जायसवाल पुत्र शारदा प्रसाद जायसवाल पता न्यू बंजारी मोड़, शेख दाहिर, थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच के नाम पंजीकृत होना पाया गया तथा गाड़ी पर अंकित इंजन नं0-7A05EGK9649964 चेचिस नं0-MBLJAW097K9G20557 पाया गया, जिसका मो०सा० पर अंकित इंजन न० व चेचिस नं० से मिलान किया गया तो सही पाया गया तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों को गाडी के सम्बन्ध में अवगत कराते हुऐ पुनः हिकमत अमली से पूछताछ की गयी तो अपनी गलती की माफी मागते हुए बताये कि साहब मुझसे गलती हो गयी यह गाड़ी मैंने 

19.07.2024 को गोलवा घाट बेड़नापुर बाईपास जनपद बहराईच से चोरी की थी, जिसके बाद मैं इसे बेचने के लिए लखनऊ लेकर आया था, कि आज आपलोगों ने पकड़ लिया बरामदशुदा मोटरसाइकिल UP40 AM 4985 के सम्बन्ध में थाना कार्यालय से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि उक्त बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच में मु0अ0सं0-385/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत है। तत्पश्चात दोनो व्यक्तियों से और कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि साहब हमने चार मोटर साइकिले और चुराई है जिसको हमलोग बेचकर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते है साहब माफ कर दीजिए। 

अन्य मोटरसाइकिल के बारे में पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने एक साथ बताया कि उन मोटरसाइकिल को हमने भारत पेट्रोलियम तिराहा सेक्टर 19 के पास अन्य खड़ी मोटर साइकिलो के बीच छिपाकर खड़ी कर रखा है। 

जिनको हम चलकर बरामद करा सकते है मौके पर बरामद UP40 AM 4985 मोटर साइकिल को का० विशाल राज को सुपुर्द कर अभियुक्तो की बात पर विश्वास कर तथा उद्देश्य बरामदगी दोनों अभियुक्तों को साथ लेकर उनके द्वारा बताये गये मार्ग से होते हुए पुलिस टीम भारत पेट्रोलियम तिराहा सेक्टर 19 के पास आये जहां पर दोनो अभियुक्तों ने आगे-आगे चलकर खड़ी चार मोटर साइकिलो को दिखाते हुए बताया कि इन चारो मोटर साइकिलों को हम दोनो ने ही चुराया है 

बाद में मौका पाकर बेचने के उद्देश्य से यहां खडी अन्य गाड़ियों के साथ छिपा कर खड़ा कर दिया था जिससे किसी को शक न हो तत्पश्चात अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामदशुदा मोटर साइकिलों का बागौर निरीक्षण करने व ई-चालान एप के माध्यम से देखने पर क्रमशः 1. एक्टिवा 4G रंग नीला UP32JP2539 इंजन नं0-JF50E19017481 चेचिस नं0-ME4JF50CMH7017732 वाहन स्वामी विशाल कन्नौजिया पुत्र सुरेश कन्नौजिया निवासी 255/326 रकाबगंज, लखनऊ 226018 तथा 2.TVS स्ट्रीट रंग गुलाबी UP78CU7409 इंजन नं०- OG3FC2812940 चेचिस न०- MD626DG39C2F66158 मिस वर्षा श्रीवास्तव पुत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव निवासी टी 23 अनवरगंज रेलवे कालोनी कानपुर 3. हीरो एच०एफ० डीलक्स UP32LW4875 इंजन न०- HA11ERL9L05824 तथा चेचिस नं0-MBLHAC049L9L05808 वाहन स्वामी बृजेश सिंह पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी अनमोल रायपुर नियर न्यू जेल सराई गोपोली मोहनलालगंज जनपद लखनऊ तथा स्थायी पत्ता हबीबपुर, बाराबंकी, 4. होण्डा एक्टिवा UP32FJ2188 इंजन नं0-JF50E70588865 चेचिस नं0-ME4JF501BE7588841 वाहन स्वामिनी दीपाली श्रीवास्तव पत्नी मनीष श्रीवास्तव निवासी डी-9 निराला नगर, लखनऊ का होना पाया जा रहा है। 

उक्त बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में पूछे जाने पर दोनो अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि इन मोटरसाइकिलों को हम दोनों ने लखनऊ में अलग-अलग स्थानों से चुराया है। लखनऊ के बारे में हमलोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है, इसीलिये जगह का नाम याद नहीं है।

 बरामदशुदा चार मोटर साइकिलो को कब्जे पुलिस लिया गया शेष बरामद चार मोटर साइ‌किलों के सम्बन्ध में थाना स्थानीय से ज्ञात करने पर कोई अभियोग पंजीकृत होना नहीं पाया जा रहा है |

उक्त बरामद चारों मोटरसाइ‌किलों के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 307/2024 धारा 35 बी. एन. एस. एस 317 (2)/317 (4) बी. एन. एस का अभियोग पंजीकृत किया गया। 


बरामद मोटर साइकिल UP40 AM 4985 जो कि थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच में पंजीकृत मु0अ0सं0-385/2024 धारा 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित है। 

अभियुक्तगण नन्दू उर्फ आनन्द सिंह व मनीष सिंह उपरोक्त को उनके द्वारा कारित किये गये अपराध व पंजीकृत अभियोग से अवगत कराते हुए समय करीब 00.45 बजे हिरासत पुलिस लिया गया अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने