डीएम की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ संपन्न।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने फरियादियों की सुनी शिकायतें , समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को दिए निर्देश।
बिना अनुमति मुख्यालय नही छोड़ेंगे जनपद/तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में बैठक प्रातः 10 से 12 करे जनसुनवाई - डीएम
डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील तुलसीपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा आम जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा शिकायतों के समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायतें जिनका निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया है , ऐसी शिकायतों से संबंधित अधिकारी फील्ड पर जाकर जांच करते हुए 3 दिन के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं एवं सभी पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं ।
कोई भी जनपद/तहसील/विकासखंड स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा तथा सीयूजी नंबर चालू रखेंगे एवं लोगो का कॉल उठाएंगे । प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 कार्यालय में जनसुनवाई करेंगे तथा शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार , एसडीएम अभय कुमार , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , पीडी सीपी श्रीवास्तव , डीसी मनरेगा , जिला विकास अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय/ तहसीलस्तरीय अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know