आयुष मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक की

आइ0जी0आर0एस0 के प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारण के दिये निर्देश

आयुष विभाग के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता
 पर विशेष ध्यान दिया जाये
-डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु

लखनऊ: 15 जुलाई, 2024

प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वत़ंत्र प्रभार), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एम0ओ0एस) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु आज उ0 प्र0 राज्य आयुष सोसाईटी के सभागार में आयुष (आयुवेद, युनानी, होमोपैथ) तथा उ0प्र0 राज सोसाईटी विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आइ0जी0आर0एस0 प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। उन्होंने प्रदेश के सभी आयुष विभाग के अन्तर्गत आने वाले मेडिकल कालेजों में छात्रावास एवं मेस की सर्वोत्तम व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिये।
डा0 दयालु ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 50 वेडेड अस्पतालों का कार्य प्राथमिकता पर कराये जाए। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग के अन्तर्गत कराये जा रहें निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने गुणवत्ता एवं समयबद्धता के लिए संयुक्त दल का गठन कर इसकी नियमित रूप से निगरानी करने निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुय कहा कि कराये जा रहें निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की अधेमानक सामग्री का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
आयुष मंत्री ने कहा कि आयुष के अन्तर्गत आने वाले प्रदेश के सभी आस्पालों में दवाईयों की कमी न होने पाये, जिसे मरीजों को कोई समास्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयें के कैम्पस की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि आस्पातलों में स्वच्छता का वातावरण बना रहें। उन्होंने लैब को आधुनिक बनाने के लिए और प्रभावी कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती लीना जौहरी, उ0प्र0 राज आयुष सोसाइटी के निदेशक श्री महेन्द्र वर्मा, विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश चौरसिया निदेशक आयुर्वेद डा0 पी0सी0 सक्सेना, निदेशक होम्पोपैथ डा0 ए0के0 वर्मा सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने