संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए मां भारती के सपूतों को श्रद्धांजलि देकर दो मिनिट का मौन रखा। शहीदों की शहादत एवं देशभक्ति की जय घोष निनाद से विद्यालय गुंजायमान हुआ। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कारगिल युद्ध 3 मई 1999 में शुरू हुआ तथा 3 महीने तक चला। भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान से 26 जुलाई 1999 को जीत के साथ समाप्त किया। पाकिस्तान के 5000 सैनिकों ने भारत में 134 किलोमीटर अवैध रूप से घुसपैठ की। लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के कारगिल जिले के निकट सुरू नदी घाटी के मध्य भारतीय सीमा रेखा के अंदर कब्जा करने की कुचेष्टा की। भारतीय सेना ने 3 महीने तक पाकिस्तान सेना से लोहा लेकर विजय श्री हासिल की।इस युद्ध में 674 वीर सिपाही शहीद हुए तथा 1363 जवान घायल भी हुए। युद्ध के पश्चात चार महान योद्धाओं को परमवीर चक्र, 10 वीर सैनिकों को महावीर चक्र तथा 70 बहादुर सिपाहियों को वीर चक्र देकर नवाजा गया। भारत की पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत के याद में कारगिल दिवस मनाया जाता है।व्याख्याता देवीलाल ने कारगिल की खतरनाक भौगोलिक स्थिति के साथ भारतीय बहादुर सैनिकों की वीरता से युद्ध जितने के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अनीता चौहान महेंद्र कुमार प्रजापत, वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य,भगवत सिंह देवड़ा, श्रृद्धा सिंदल सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । समारोह का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know