जौनपुर। बीएसए ने आठ बच्चों का केवट बस्ती से किया नामांकन
बदलापुर, जौनपुर। स्कूल चलो अभियान के तहत बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने मिरशादपुर के केवट बस्ती में घर जाकर आठ बच्चों का नामांकन किया।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद खुले परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने तथा जो बच्चे किसी कारण से विद्यालय आना बंद कर दिये हैं उन्हें पुनः विद्यालय बुलाने के लिए बीएसए मिरशादपुर गांव के केवट बस्ती में पहुंचे, जहाँ उन्होंने अभिभावकों से सम्पर्क किया और आठ बच्चों का नामांकन किया। बीएसए ने बताया कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता तथा शत् प्रतिशत शिक्षित समाज बनाने के लिए 'सब पढ़े सब बढ़े' के क्रम में निःशुल्क किताब, निःशुल्क यूनिफार्म और जूता मोजा मुहैया कराने के साथ ही परिषदिय विद्यालयों को इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर सुसज्जित कर रही है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शिखा मिश्रा, एआरपी डॉ ओमप्रकाश गुप्ता, राज भारत मिश्रा, उमेश चंद दुबे, राकेश कुमार पाल, कैलाश नाथ रजक आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know