संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ में आयोजित किया जा रहा है, शिविर में द्वितीय दिवस के अवसर पर भगवत सिंह देवडा अध्यक्ष भुवनेश्वर महादेव मंदिर डोडुआ ने ध्वजारोहण किया और इस अवसर पर स्काउट गाइड ने गार्ड ऑफ आनेर की सलामी दी गई, और भगवत सिंह देवडा ने उपस्थित स्काउट गाइड को कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से बालक बालिकाओं में अच्छे संस्कार और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, इस शिविर में उपस्थित सभी स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार के लिए पूर्ण तैयारी करके आगे बढ़ेगे।

सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने कहा कि राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें स्काउट गाइड को स्काउट गाइड का इतिहास पोशाक, स्काउट गाइड नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, कम्पास, गांठे, अनुमान लगाना, प्राथमिक सहायता, आदि का प्रशिक्षण दिया गया। निरीक्षण के दौरान सभी स्काउट गाइड ने ले आउट बनायें।

और शुकवार को हीरालाल माली मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही ने राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया।

इस राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में मूलसिंह भाटी, प्रतापराम प्रजापत, तोलाराम फाचरिया, बखेडु राम स्काउटर, कृष्ण कुमार कुमावत, मुकेश कुमार, बलवीर रुलानिया, अनिल कुमार, महेन्द्र कुमार माली, श्रीमति पिकी मीणा, सुश्री आशा कुमारी, आशा परिहार, सीमा कुमारी, प्रशिक्षण दे रहे है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने