विधायक राजेश वर्मा ने विधानसभा में उठाये जनहितकारी मुद्दे
अपनी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा बढाने, सड़क व रोजगार के लिए उठाई बात
■ देवेन्द्रनगर-सलेहा मार्ग को डबल रोड बनाने का किया आग्रह
■ विधानसभा सत्र में छाये रहे विधायक राजेश वर्मा
पन्ना:- मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा था जहां पर गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ० राजेश वर्मा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में विकास एवं निर्माण को लेकर कई जनहितकारी मुद्दे उठायें साथ ही जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना में बी. जी. एल. खातो में हुए घोटाले को लेकर भी उन्होंने विधानसभा में प्रश्न किया। मालूम हो कि विधायक राजेश वर्मा ने विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से कहा कि गौरा, बराछ दो ऐसे गांव हैं जो पन्ना तहसील में शामिल हैं लेकिन यह गुनौर से कम ही दूरी पर हैं जिन्हें गुनौर तहसील में शामिल किया जाय तो यहां के लोगो को अपने राजस्व संबंधी कामकाज कराने में आसानी होगी। इसी तरह उन्होंने अमानगंज सुवंशा मार्ग बनाने के लिए विधानसभा में आग्रह किया तथा मुटवा वसई गांवो को केन, वेतवा परियोजना में शामिल करने का भी मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि गुनौर विधानसभा क्षेत्र के मिढ़ासन नदी के आस पास जो भी गांव हैं वह इसमें शामिल किए गए हैं लेकिन दो गांव छूट रहे हैं जिन्हें शामिल किया जाय। उन्होंने विधानसभा प्रश्न के माध्यम से यह भी कहा कि मिढासन नदी गुनौर विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है जिसे पुर्नजीवित किया जाय ताकि सिंचाई सुविधाएं क्षेत्र में बढ़ सके इससे किसानों का बड़ा हित होगा। एक प्रश्न के माध्यम से उन्होंने यह भी कहा कि जे. के. सीमेंट फैक्ट्री से जो ट्रक, डंफर व ट्राला सीमेंट लोड कर अमानगंज से निकलते हैं जिससे कई लोगो की वाहनों में दब कर मौते हो चुकी हैं यदि यह सभी वाहन बाईपास लाईन से निकले तो अकस्मात होने वाली मौतो को बचाया जा सकता है। उन्होंने इसी से संबंधित यह भी कहा कि जे.के. सीमेंट फैक्ट्री में पन्ना जिले के किसी भी गरीब आदमी को रोजगार नहीं दिया गया कुछ खास लोगो के रिस्तेदारो व निजी आदमी जरूर रखे गए हैं जिसका आम जनता से कोई सरोकार नहीं है इसलिए फैक्ट्री में पन्ना जिले के लोगों को रोजगार दिया जाय।
उन्होंने यह भी कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बहना गरीब महिलाओं के लिए बरदान साबित हो रही है लेकिन कुछ महिलाएं इस योजना से अभी वंचित है यदि इसका पोर्टल फिर से खोल दिया जाय तो पात्र महिलाओं को शामिल किया जा सकता है। देवेन्द्रनगर से सलेहा सड़क मार्ग जो अभी सिंगल है उसे डबल रोड बनाने के लिए विधानसभा में अपनी बात रखी। इसके अतिरिक्त और भी कई जनहितकारी मुद्दे विधायक राजेश वर्मा द्वारा विधानसभा में उठाये गए देखने की बात यह है कि विधायक द्वारा उठाई गई बातो को सरकार कितने प्रतिशत तक पूर्ण किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know