छाता बरसाना रोड स्थित गांव भदावल पर संचालित की जा रही शराब की दुकानों का आबकारी निरीक्षक के द्वारा आज शाम को निरीक्षण किया गया। इस दौरान आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा को दुकान खुली मिली।
वही शराब की दुकान में अचानक से निरीक्षण करते हुए आबकारी निरीक्षक ने स्थिति का जायजा लिया,और निरीक्षक द्वारा बार कोड से शराब की बोतल की गुणवत्ता चेक की गई। आबकारी निरीक्षक ने स्टाक रजिस्टर से दुकानों में रखे स्टाक को मिलाया। वहीं मोबाइल ऐप के जरिए बारकोड से शराब की गुणवत्ता भी जांची। वही अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों की जांच पड़ताल कर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शराब की दुकान पर किए जाने वाले औचक निरीक्षण से दुकानदारों में हड़कंप मच गया, वही निरीक्षक द्वारा दुकानदारों को दुकानों के आसपास साफ सफाई करने के दिशा निर्देश जारी किए कि बरसात का मौसम है, अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखें। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गोपनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग देहात क्षेत्र की दुकानों पर मिलावटी और अवैध शराब की तलाश में जुटा हुआ है।
वही ग्रामीणों और ग्राहकों के द्वारा बताया गया कि आबकारी निरीक्षक के छापेमारी करती है, तो वह बिना नंबर प्लेट लगी हुई गाड़ी से अचानक से दुकान पर पहुंचती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know