डीएम एवं जनप्रतिनिधिगण ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ। 
संचारी रोग नियंत्रण अभियान / दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर चलाया जाए जागरूकता अभियान - डीएम
डीएम का अत्यंत सराहनीय कार्य , दिव्यांग को मौके पर ही दिलवाया दिब्यांगता प्रमाण पत्र
सोमवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान /दस्तक अभियान का शुभारंभ डीएम श्री पवन अग्रवाल , मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पलटूराम  द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में फीता काटकर एवं जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
किया गया । 
इन अवसर पर डीएम द्वारा उपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों को दस्तक / संचारी अभियान का शपथ दिलाया गया । उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई 2024 तक चलेगा तथा दस्तक अभियान ग्यारह से इकतीस जुलाई तक चलेगा । संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना तथा संचारी रोगों के प्रसार को प्रत्येक दशा में रोकना है। 
उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान / दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जाए । स्वास्थ्य विभाग , पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई अभिनय , फॉगिंग , एंटी लारवा स्प्रे आदि गतिविधियां कराई जाएगी।
इस दौरान डीएम ने अत्यंत सराहनीय कार्य करते हुए सीएमओ कार्यालय में  दिव्यांग बोर्ड में दिब्यंगता प्रमाण पत्र लेने आए दिव्यांग बडेंलाल को मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र दिलवाया ।
 दिव्यांग बडेंलाल ने डीएम को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।
उस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ,डीएमओ,डीपीएम,यूनिसेडब्लूएचओ के जनपद  प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

     
           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
           वी. संघर्ष की रिपोर्ट 
              9452137917
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने