युवाओं ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को जिंदा बचाया, इलाज के बाद वन विभाग को सौंपा
शिवम अवस्थी/हैदरगढ़/बाराबंकी
मंगलवार को सार्वजनिक विद्यालय इंटर कालेज परिसर में राष्ट्रीय पक्षी मोर को घायल अवस्था में कुत्ते नोचने का प्रयास कर रहे थे, वहाँ मौजूद युवा असलम ने देखा कि राष्ट्रीय पक्षी बहुत भयभीत है और पक्षी को बचाने के लिये उसने अपने मित्र शिवकरन यादव पूरे चौबे और संजीत कुमार निवासी गजाखेर को फोन करके सूचना दी, ये दोनों लड़के तहसील हैदरगढ़ के निकट मौजूद थे सूचना मिलते ही दोनों ने समझदारी दिखाई और जैसे तैसे मोर को कुत्तों से सही सलामत बचा लिया और मोर को लेकर राष्ट्रीय पशु चिकित्सालय हैदरगढ़ ले गये जहाँ मोर का उपचार किया गया, उसके बाद मोर को वन विभाग को सौंप दिया गया है!
वन दरोगा अनुज सिंह और अभय गौतम ने कहा कि मोर की लगातार निगरानी की जा रही है और समय समय पर डाक्टरों की टीम चेक कर रही है, ठीक होने पर उसको वन में स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया जायेगा! साथ ही उन्होंने इस नेक कार्य के लिये असलम, शिवकरन और संजीत की तारीफ भी की!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know