जौनपुर। मुखिया सहित समस्त सदस्यों का कराना होगा ई-केवाईसी: जिला पूर्ति अधिकारी
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों/लाभार्थियों को अवगत कराया है कि उचित दर दुकानों पर संचालित ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशनकार्ड मुखिया सहित समस्त सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है। ई-केवाईसी कराये जाने का अभियान माह-जून, 2024 से चलाया जा रहा है।
जिसके सम्बन्ध में अवगत कराया है कि जनपद-जौनपुर के 804923 राशनकार्डो में सम्मिलित कुल 3498316 सदस्यों/ लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराया जाना है, जिसके क्रम में अब तक कुल 797150 लाभार्थियों का ई- केवाईसी किया जा चुका है। उक्त के क्रम में समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि माह-जुलाई, 2024 में खाद्यान्न वितरण हेतु निर्धारित तिथि के अन्तर्गत खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ ई-केवाईसी का भी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। ई-केवाईसी अभियान के महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया है कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जायेगा, इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी को अपने निकटतम उचित दर दुकान पर जाना होगा। साथ ही जनपद-जौनपुर के प्रचलित राशनकार्डो में सम्मिलित ऐसे सदस्य, जो प्रदेश के अन्य किसी जनपद में निवास कर रहे है, वें भी निकट के उचित दर दुकान पर जाकर अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन किया जायेगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड/ संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एस0एम0एस0 द्वारा प्राप्त होगा। उक्त के अतिरिक्त यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी राशनकार्ड परिवार से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों पर पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know