बीडीओ ने सफाईकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया ट्रांसफर
हरख बाराबंकी - जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार द्वारा जिलेभर विशेष संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी हरख ब्लॉक क्षेत्र के मौथरी ग्राम पंचायत में पिछले करीब 6 महीने से सफाई कर्मी गांव की सफाई करने नही पहुंचे। जबकि बजबजाती नालियों से और सड़कों पर जल ठहराव से मच्छर सहित तमाम प्रकार की बीमारियों को उत्पन्न करने वाले कीट उत्पन्न हो रहे हैं। ऐसे में जिलाधिकारी के मंशानुरूप कैसे सफल संचारी रोग अभियान होगा। वही गांव में बेहद फैली गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने जब गांव के तैनात सफाई कर्मी वीरेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो सफाईकर्मी ने खुद को कार्यालय में कार्यरत होने की बात बताई। वही जब गांव में साफ सफाई की समस्या के बारे में अवगत कराया गया। तो सफाईकर्मी वीरेंद्र भड़क उठे और तमाम तरह की बात बताते हुए सफाई व्यवस्था मैनेज होने की बात बताई। वही इस संबंध में एडीओ पंचायत शंभूनाथ पाठक ने बताया की ग्राम पंचायत के तैनात सचिव अटल बिहारी मिश्रा को तत्काल ग्राम पंचायत में साफ सफाई सहित अन्य आवश्यक कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। वही खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। उक्त सफाईकर्मी को तत्काल तबादला कर दिया गया है। वही डीपीआरओ रितेश ने बताया की मामले की जांच कराके उचित कार्यवाही की जाएंगी।
सूत्रों की मुताबिक उक्त सफाई कर्मी वीरेंद्र कुमार हरख ब्लाक में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे हैं। और गांव की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हैं। ग्रामीणों साफ सफाई की बाट जोह रहे हैं। की कब कोई सफाई कर्मी गांव आयेंगे और नालियों सड़को की साफ सफाई होंगी। पर सफाई कर्मी कार्यालय के बाबू बनकर मस्ती कर रहे। हालांकि शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने कहा की सफाई कर्मी का पहले ही ट्रांसफर हो चुका हैं। लेकिन किन्ही कारणों से अभी तक पदस्थ रहें। और आज तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know