जौनपुर। कजगांव में कचरों का लगा अम्बार,स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धज्जियां
जौनपुर। जिले के नगर पंचायत कजगांव के द्वारा डस्टबिन में भरे हुए कूड़े-कचरों को नहीं फेंकने के कारण बाजार में उठ रही भीषण बदबू से लोग परेशान हैं। इसके बावजूद भी नगर पंचायत पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन है।
बता दें एक तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी यह दावा करते है कि कजगांव नगर में साफ-सफाई समय समय से होती है। इसके बावजूद भी देखा जा रहा है कि चुंगी,चौराहे पर रखा डस्टबिन, आदि स्थानों पर नगर पंचायत में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। लेकिन देखा जाय तो यहाँ कूड़े-कचरों को नही फेंका जा रहा है। जो जिम्मेदारों के पोल खोलती नजर आ रही है। इस गंदगी से भीषण बदबू उठ रही है और लोगों को भारी परेशानी को झेलना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि यह डस्टबिन काफी दिनों से भरा पड़ा हुआ है। लेकिन इसको साफ नही किया जा रहा है। यह नगर पंचायत पुरी तरह से स्वच्छ भारत मिशन योजना पर पलीता लगाते हुए नजर आ रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know