बबलू गर्ग! लोनी आज भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि *पंडित ललित शर्मा ने लोनी उपजिलाधिकारी से भेंट कर लोनी नगर पालिका में अवैध ओयो होटल और गेस्ट हाउस जो की वेश्यावृत्ति और नशे के अड्डे बन चुके हैं उन सभी अवैध होटल को बंद करने एवं संचालन करता जिसने उसे प्रॉपर्टी को अवैध रूप से इस्तेमाल करने के लिए दिया उस प्रॉपर्टी मालिक एवं जिस अधिकारी की उसे अवैध कार्य को करने में संलिप्त है उन सभी पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन दिया।*

इस मौके पर *पंडित ललित शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से पहले लोनी को क्राइम कैपिटल के रूप में जाना जाता था पर भाजपा की सरकार आने के बाद क्राइम कैपिटल से तो लोनी मुक्त हुई पर आज लोनी को कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कुछ लालची व्यक्तियों जो कि अवैध रूप से ओयो होटल एवं गेस्ट हाउस को लोनी में चला रहे हैं उन के कारण लोनी का नाम आज वेश्यावृति और नशे का अड्डे के रूप में तब्दील होने कि कगार पर है लोनी में इन सभी अवैध कार्य को बंद करवाने के लिए लोनी विधानसभा के यशस्वी विधायक माननीय श्री नंदकिशोर गुर्जर जी ने भी कई बार पत्र लिखकर कार्यवाही करवाई पर जितनी बार कार्यवाही हुई उसके बाद उसे दुगनी तादाद में इनकी संख्या को अधिकारियों व लोनी नगर पालिका अध्यक्षा की मिली भगत से इनकी संख्या को बढ़ा दिया गया ताकि भाजपा व माननीय विधायक जी की छवि को धूमिल किया जा सके जबकि लोनी नगर पालिका क्षेत्र के एक-दो किलोमीटर के आसपास के दायरे में भी ना तो ऐसा कोई पर्यटन स्थल, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, नही किसी भी धर्म का कोई तीर्थ स्थल नहीं है फिर भी सैकड़ो की तादाद में लोनी में दिन पर दिन इनकी तादाद बढ़ती जा रही है इनको चलाने में विभागों की परमिशन विद्युत विभाग, जी डी ए , अग्निशमन विभाग, नगर पालिका सहित अन्य कई विभागों की परमिशन अनिवार्य है सबसे बड़ी शर्म की बात यह है बीते दो दिन पहले मोदीनगर में ऐसे ही अवैध होटल के कारण एक 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी जिसको लेकर मोदीनगर के लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं क्या नगर पालिका की अध्यक्षा महोदय एवं कुछ भ्रष्ट प्रशासन के अधिकारी क्या ऐसे ही किसी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं ।उप जिलाधिकारी महोदय ने मेरी बात को विस्तार पूर्वक सुना और जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया पर मैंने अपने पत्र में भी और अपने शब्दों में भी साफ कह दिया है 7 दिन के अंदर अंदर या तो अवैध ओयो होटल और गेस्ट हाउस की परमिशन पूरी मानकों के साथ है उनकी सूची सार्वजनिक करें अन्यथा सब समाज के साथ मिलकर पंचायत कर इन ओयो होटल को जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया जाएगा चाहे उसके लिए किसी से भी टकराना पड़े हम पीछे हटने वाले नहीं है कार्रवाई के नाम पर एक दो होटल पर सील लगने से काम नहीं चलेगा मैंने विद प्रूफ 43 ओयो होटल और गेस्ट हाउस के फोटो लोकेशन तारीख और समय के साथ-साथ दिए हैं जबकि यह 43 तो मैंने जो आसपास में देखे वह हैं लोनी में 100 से भी ज्यादा की इन अवैध ओयो होटल गेस्ट हाउस की संख्या है मुझे उम्मीद है कि यह सारे अवैध कार्य एक सप्ताह के अंदर-अंदर बंद होंगे अगर बंद नहीं हुए तो सर्व समाज की पंचायत बुलाकर निर्णय लिया जाएगा ताकि लोनी नगरपालिका क्षेत्र में इस ओयो नामक शब्द को उखाड़ फेक सके।क्योंकि यह आने वाली पीढ़ी के लिए किसी श्राप से कम नही है*


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने