राजकुमार गुप्ता
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास द्वारा मथुरा चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद की मीनारों को उतारे जाने की मांग आज जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से की गई श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्ष कार एवं न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि जामा मस्जिद की मीनार है बहुत ही जर्जर हालत में है घनी आबादी होने के कारण हमें चिंता है की कही कोई हादसा ना हो जाए इसलिए जांच कर मनरो को हटाया जाए जिससे कोई भविष्य में जनहानि ना हो उन्होंने कहा कृष्ण विहार में जो पानी की टंकी गिरी है और जनहानि हुई है उससे हमारी चिंता बढ़ गई है हजारों लोग इस घनी आबादी क्षेत्र से निकलते हैं एवं निवास करते हैं कहीं कोई हादसा हुआ तो बहुत बड़ी जनहानि होगी संत हरिदास बाबा मधुबन वाले, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, किसान नेता जयराम शर्मा, ने कहा कि मुगल कालीन यह इमारत रखरखाव के कारण जर्जर हो गई है लगभग 90 फीट ऊंची इस इमारत को सावधानी पूर्वक उतारा जाना चाहिए, जिला अध्यक्ष महिला गुंजन शर्मा,
राष्ट्रीय सचिव डा जमुना देवी शर्मा , महानगर महामंत्री राहुल गौतम,ने कहा कि इसे किसी प्रकार का धर्म से जुड़ा मामला न समझा जाए सबसे पहले जनमानस की सुरक्षा का सवाल है हम नागरिक पहले हैं हमारी चिंता जायज है एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर निर्माण की जांच की जानी चाहिए जिससे पता लग सके की जन मानस सुरक्षित है कि नहीं जांच के बाद प्रशासन समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना सार्वजनिक करें इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेश कृष्ण शास्त्री, ठा सूरजमल, हरिओम वर्मा, विकास ठाकुर, कन्हैया लाल शर्मा, आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know