आर्य वीर दल बलरामपुर की सात सदस्यीय टीम द्वारा बलरामपुर जनपद में नवागत जिलाधिकारी श्रीमान पवन अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमान विकास कुमार का गायत्री मंत्र अंकित अंग वस्त्र तथा राष्ट्र पितामह महर्षि दयानंद कृत अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश भेंट करके स्वागत अभिनंदन वंदन किया गया! स्वागत करने वालों में आर्य वीर दल बलरामपुर के संरक्षक पूर्व विधायक माननीय धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू" ,पूर्व कमिश्नर श्री उत्सव आनंद मिश्र, श्री सेतुबंध त्रिपाठी, श्रीआनंद तिवारी, श्री विजय प्रताप शुक्ल, श्री वेद प्रकाश मिश्र, श्री शशि भूषण क्रांति तथा आर्य आर्यवीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री अशोक आर्य सम्मिलित थे!
दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने टीम के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर वार्तालाप किया! संगठन मंत्री अशोक आर्य जी ने बताया कि यहां आर्य समाजी परिवार के श्री अनुराग आर्य जो कि स्वयं आर्य वीर दल संगठन के थे जब से पुलिस अधीक्षक होकर बलरामपुर आए थे तभी से आर्यवीर दल का पुलिस अधीक्षक कार्यालय से धनिष्ठ संबंध जुड़ा है तथा संगठन की सूचना देते हैं प्रशासनिक अधिकारी तत्काल फोर्स भेज कर संगठन के माध्यम से समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं! जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जनपद में कहीं भी गौ तस्करी ,लव जिहाद, धर्मांतरण अथवा कोई भी समाज विरोधी गतिविधियां हो तो उसकी आर्यवीर दल तत्काल सूचना दे हम सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगे और आवश्यकता हुई वहां पर संगठन को तत्काल पुलिस बल भी उपलब्ध कराएंगे!
ज्ञातव्य है कि कोलकाता महापालिका के मेयर "फिराक हकीम" द्वारा खुले मंच से प्रलोभन देते हुए गैर मुस्लिमों को इस्लाम स्वीकार करने का दावत दिए जाने तथा उत्तर प्रदेश में जबरन धर्मांतरण की घटनाएं तेज हो जाने पर *केंद्र सरकार* द्वारा मेयर के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी को एक ज्ञापन देने का कार्यक्रम बना था।
जिसमें समर्थन देने के लिए बलरामपुर जनपद के सभी हिंदू संगठनों तथा जागरूक भाइयों से निवेदन किया गया था। निवेदन में यह भी प्रस्ताव रखा गया था कि यदि कोई अन्य हिंदू संगठन अपने बैनर के तले ज्ञापन देना चाहे तो हमारे सभी आर्यवीर उसी के बैनर के नीचे हो जाएंगे ।
लेकिन हिंदू समाज द्वारा समर्थन न मिलने के कारण उक्त प्रकरण में ज्ञापन देने के बजाय आज केवल आर्यवीर दल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नवागत जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक जी को सम्मानित करके कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया।
ध्यान रहे आर्य वीर दल अशफ़ाकउल्ला खान और महामहिम अब्दुल कलाम जैसे देशभक्त मुसलमान का बंदन अभिनंदन करते हैं केवल हम दुष्ट जनों के खिलाफ हैं = वह मुसलमान हो अथवा हिंदू
*अशोक आर्य*
प्रचार मंत्री वीर दल उत्तर प्रदेश
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष✍️
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know