पति ही निकला जालसाज दुराचारी के साथ मिलकर रची पत्नी को बदनाम करने की साजिश
राष्ट्रीय हिंन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ला ने अपने ऊपर अरविंद पाण्डेय द्वारा लगाए गये समस्त आरोपों का खण्डन करते हुए बताया कि ज्योति पांडेय नामक महिला हमारी संगीत कंपनी संगम धुन में बतौर गायिका कार्यरत है और ज्योति हमारी छोटी बहन जैसी है परन्तु ज्योति पांडेय के पति अरविंद पाण्डेय ने बिना कुछ जाने समझे भाई - बहन के रिश्ते की मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है
धर्मेन्द्र शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय हिंन्दू वाहिनी संघ एक समाजसेवी संस्था है चूंकि ज्योति पांडेय के साथ बृजेश यादव नामक व्यक्ति द्वारा कुकृत्य किया गया था जिसकी जानकारी होने पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा ज्योति पांडेय की मदद और न्याय दिलाने हेतु एक मुकदमा अपराध संख्या 208, भारतीय दण्ड संहिता 154 सी आर पी सी की धारा 328,376,377,506, दिनांकित 25-4-2024 थाना पारा लखनऊ में दर्ज़ कराया था इसी बात से बौखलाए बृजेश यादव ने अपनी अपराधिक मानसिकता व शातिर दिमाग का इस्तेमाल कर
ज्योति पांडेय के पति अरविंद पाण्डेय को अपने साथ मिला लिया और अरविंद पाण्डेय को आगे कर हम पर यह झूठे आरोप लगाए और गोमतीनगर विस्तार थाने में एक फर्जी मुकदमा दर्ज कराया एवं जांच के दौरान अरविंद पाण्डेय घटनास्थल नहीं बता पाया और स्वयं अरविंद पाण्डेय ने स्वीकार किया की मेरे द्वारा लगाए गए सभी आरोप ग़लत है धर्मेन्द्र शुक्ला कहते हैं कि यदि किसी पीड़ित या न्याय से वंचित व्यक्ति की मदद करना अपराध है तो मैं अपराधी हूं, और ऐसे अपराध मैं बार -बार करूंगा
वहीं पीड़िता ज्योति पांडेय ने बताया कि बृजेश यादव ने मेरे साथ घिनौना कृत्य किया था मैं न्याय के लिए दर - दर भटक रही थी परन्तु मुझे न्याय मिलता नहीं दिखा काफी परेशान होने के बाद मैंने मामले की जानकारी राष्ट्रीय हिंन्दू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संगम धुन नामक संगीत कंपनी के निर्माता धर्मेन्द्र शुक्ला को दी जिस पर धर्मेन्द्र शुक्ला अपने संघ के
पदाधिकारियों के साथ थाना पारा पहुंच कर अभियोग पंजीकृत कराये बृजेश यादव को इसी बात की चिढ़ है और बृजेश यादव बदला लेने के लिए मेरे व धर्मेन्द्र शुक्ला के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और इन्होने मेरे पति अरविंद पाण्डेय को साजिसन मेरे व धर्मेन्द्र शुक्ला के खिलाफ भड़का कर एवं पैसौ का लालच देकर फर्जी आरोप लगा रहे हैं जोकि पूरी तरह से असत्य एवं निराधार हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know