मुख्यमंत्री ने राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की

बन्द सिनेमाघरों के पुनर्संचालन, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में मल्टीप्लेक्स
निर्माण, एकल छविगृह निर्माण के लिए अनुदान योजना तैयार करें: मुख्यमंत्री

आम जनता के मनोरंजन के प्रमुख साधनों में सिनेमा की बड़ी भूमिका

सिनेमाघरों के लिए निर्धारित न्यूनतम सीटों की संख्या की शर्त में
व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए रियायत दी जानी चाहिए


लखनऊ: 18 जुलाई, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक बैठक में राज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बन्द सिनेमाघरों के पुनर्संचालन, मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्माण, एकल छविगृह निर्माण के लिए अनुदान योजना तैयार करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के मनोरंजन के प्रमुख साधनों में सिनेमा की बड़ी भूमिका है। नए दौर में बदलती तकनीक के साथ प्रदेश में एकल स्क्रीन वाले पुराने सिनेमाघर या तो बंद हो गए हैं अथवा उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे सिनेमाघरों के पुनर्जीवन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन योजना लाई जानी चाहिए। इससे लोगों को मनोरंजन के साधन की सहज उपलब्धता होगी। साथ ही, निवेश और रोजगार सृजन की दृष्टि से भी यह उपयोगी होगा।
योजना ऐसी हो जिससे कि बंद अथवा संचालित सिनेमाघरों के स्थान पर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स व कम क्षमता के सिनेमाघरों का निर्माण, बंद सिनेमाघरों को यथास्थिति में पुनः संचालित करने, व्यावसायिक गतिविधि सहित अथवा गैर व्यावसायिक गतिविधि वाले एकल स्क्रीन सिनेमाघर के निर्माण के लिए निवेशकों को प्रोत्साहन मिले। उनके लिए अनुकूल अवसर तैयार हो सके। सिनेमाघरों के लिए निर्धारित न्यूनतम सीटों की संख्या की शर्त में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाते हुए रियायत दी जानी चाहिए।
आज के दौर में मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल की संस्कृति तेजी से बढ़ी है। वर्तमान में प्रदेश के 39 जनपदों में मल्टीप्लेक्स नहीं हैं, जबकि 10 जनपद ऐसे भी हैं, जहां कोई एकल स्क्रीन अथवा मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर नहीं है। नई योजना में ऐसे प्राविधान रखें कि मल्टीप्लेक्स निर्माण के लिए निवेशक प्रोत्साहित हों। निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों की भांति सरकार द्वारा इन्हें भी अनुदान दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जनपदों में पहले से मल्टीप्लेक्स संचालित हैं, यदि वहां नए मल्टीप्लेक्स के इच्छुक निवेशक आते हैं तो उनके लिए भी अनुदान का प्राविधान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने राज्य कर विभाग को सम्बन्धित सेक्टर के निवेशकों तथा अन्य स्टेक होल्डर्स से संवाद करते हुए यथाशीघ्र प्रोत्साहन योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
-------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने