जौनपुर। मीटर रीडरों का वेतन वा पीएफ कम्पनी लेकर फरार, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित विधुत विभाग उपखण्ड कबीरूद्दीनपुर पावर हाउस के अंतरगत मीटर रीडिंग का कार्य में स्टालिंग टेक्नालाजी एंड सर्विस के द्वारा मीटर रिडींग का कार्य करती थी जो आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है।

मीटर रीडरों का आरोप है कि कम्पनी ने करोडों का गबन कर रातो रात रफू चक्कर हो गयी है मीटर रीडर अजय चौहान द्वारा गौराबादशाहपुर थाना पर एफ आई आर दर्ज कराया। अजय चौहान का आरोप है कि स्टालिंग टेक्नालाजी एंड सर्विस कंपनी द्वारा २माह तक वेतन ना मिलने पर मीटर रीडरों ने जब कम्पनी के एमडी से शिकायत की तो 2 महीने तक एमडी अन्नतराम रेड्डी से वेतन ना मिलने की शिकायत की तो एमडी द्वारा बहाना बता बताकर 4महीना तक बहाना ही बनाते रहे। एमडी की कार्यशैली देख मीटर रीडरों को शक हुआ। वहीं मीटर रीडरों का 4 महीने का वेतन वा 32महीने का पीएफ लेकर कम्पनी फर्रार हो गयी है। मीटर रीडर शिकायतकर्ता अजय चौहान ने कम्पनी के एमडी अन्नतराम रेड्डी पता पद्ममवती पुरम तिल्चनूर रोड तिरूपती अर्बन आंध्र प्रदेश) के खिलाफ थाना गौराबादशाहपुर एफ आईआर दर्ज कराई है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है वहीं गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने स्टालिंग टेक्नालाजी एंड सर्विस के एमडी अन्नतराम रेड्डी के खिलाफ संदिग्ध धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने