जौनपुर। कवि ने जन्म तिथि पर लगाए पौधे, कविता के माध्यम से बताया वृक्ष का महत्व
खुटहन,जौनपुर। महमदपुर गुलरा गांव निवासी व कवि श्रीप्रकाश पाण्डेय वैरागी ने अपना 81वां जन्मोत्सव पौधरोपण कर मनाया। वे अपनी निजी भूमि में पीपल, पाकड़,आम,नीम, अमरूद, अशोक,कटहल,करौंदा, नींबू, महुआ आदि के उतने पौधे लगाए,जितन वर्ष के वे हो चुके हैं अर्थात उन्होंने कुल 81 पौधे लगाए।
उन्होंने कविता के माध्यम से वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि जब तलक जिंदा रहेगा आशियां दे जायेगा,कत्ल होगा पेड़ तो भी लकड़ियां दे जायेगा। उम्र भर देता रहेगा सांस अपनी सांस से, फिर तुम्हारे घर के चौखट खिड़कियां दे जायेगा। जब नदी के दो किनारे बाढ़ में बह जायेंगे,तब तुम्हें मंजिल की खातिर कश्तियां दे जायेगा। आप हीरे खोजते रहना भले माटी तले,वो परिंदों के घरों को पत्तियां दे जायेगा। मौजूद जनों ने तालियां बजाकर काव्य पाठ की सराहना किए। इस मौके पर पत्रकार शिवपूजन पांडेय, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, कैलाश नाथ सरपंच, हरिश्चंद्र,मिंटू,बब्लू, मुरली यादव, बहादुर रजक,हरिहर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know