जौनपुर। डिजिटल पंजिका व उपस्थिति का शिक्षक संघ ने किया विरोध
 
जौनपुर। डिजिटल अटेंडेंस का पूर्ण बहिष्कार पूरे जिले के शिक्षकों ने किया है। संगठन के बैनर तले शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया है। मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा डिजिटल अटेंडेंस उपस्थिति आदेश का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अमित सिंह के आह्वान पर शिक्षक संघ ने बाह पर काली पट्टी विरोध किया। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित यादव के नेतृत्व संघ के अन्य पदाधिकारियों ने 8 जुलाई से डिजिटल अटेंडेंस का पूर्ण बहिष्कार करते हुए बाह पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। उन्होंने बताया ब्लॉक प्के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अपने.अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पठन पाठन का कार्य कराएंगे। बरसठी प्रतिनिधि के अनुसार विभाग द्वारा तानाशाही फरमान के तहत 8 जुलाई सोमवार से डिजिटल उपस्थिति डिजिटल अटेंडेंस आदेश का उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे तथा संघ के जिला अध्यक्ष अमित सिंह के आह्वान पर पूर्ण बहिष्कार कर रहा है। बरसठी के ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अपने-अपने विद्यालय में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पठन पाठन का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को 30 ईएलए हाफ सीएलए सप्ताह के दूसरे शनिवार को अवकाश सहित व्यवस्था लागू किये जाने व प्रदेश के शिक्षक शिक्षिकाओं की पूर्व से लम्बित बाधित समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जाए। बदलापुर प्रतिनिधि के अनुसार ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में बेसिक शिक्षक एवं शिक्षक संगठन लामबंद रहे। सोमवार को शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कराया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह सुड्डू एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह ने कहाकि सरकार ने बिना सुविधा दिए शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति लागू किया है। शिक्षक संघ इसका विरोध करेगा। नेता द्वय ने बताया कि बेसिक शिक्षकों को अर्जित अवकाश जो की अन्य कर्मचारियों को 31 दिन प्रतिवर्ष के स्थान पर सिर्फ 14 दिन का आकस्मिक अवकाश है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने