जौनपुर। ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध का ऐलान
8 से 14 तक बांधेंगे काली पट्टी 15 को जिलाधिकारी तथा 22 जुलाई को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन देंगे धरना
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि बेसिक शिक्षा नियमावली एवं सेवा शर्तों के विपरीत निर्गत किए जाने वाले ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश का बहिष्कार किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने बैठक से लौटने के बाद बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देशन में पूरे प्रदेश के शिक्षक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक बांहों पर काली पट्टी बांधकर के शिक्षण कार्य करेंगे। 15 जुलाई को उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा जाएगा। 22 जुलाई को महानिदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय लखनऊ पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि शिक्षकों की प्रमुख मांगों में विद्यालय संचालन का समय 10:00 बजे से 4:00 बजे तक करने, समायोजन स्थानांतरण, प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति, प्रभारी को प्रधानाध्यापक पद का वेतनमान, कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था, आधे दिन का अवकाश, अर्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश, मूल वेतनमान 17140 एवं 18150 की विसंगति को दूर करना, सत प्रतिशत प्रोन्नत वेतनमान, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को सम्मानजनक मानदेय, तथा सभी के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने की है। यदि यह सब मांगे पूरी कर दी जाती हैं तब शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस पर विचार करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know