बलरामपुर। आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देशन में नगर क्षेत्र में चल रहे सीबर लाईन एंव जल लाईन निमार्णाधीन में कार्यदायीसंस्था के द्वारा घोर लापरवाही व्याप्त थी जिससे जनता में काफी आक्रोश को देखते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने जल निगम के सहायक अभियंता वैभव पटेल,सहायक जल  अभियंता विश्वास कश्यप,जूनियर इंजीनियर शैलेश वर्मा,जूनियर इंजीनियर अंगद वर्मा,के साथ नगरपालिका सभागार में बैठक कर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस के बीच लम्बी चर्चा करते हुए नगर क्षेत्र में चल रहे सीबर लाईन एंव जल नाईन निर्माण कार्य सुचारू रूप से न होने पर कडा विरोध दर्ज कराते हुए अधिकारियों एंव संस्थान के लोगों ने अनुरोध किया गया कि एनजीटी के रोक एंव रेलवे के अनुमति के कारण देरी हुई है जिसपर निणर्य लिया गया कि जो भी कार्य कराये जाय मुहल्ले के वासियों एंव सभासद को विश्वास में लेकर तथा आने वाली कठिनाईयों का तत्काल समाधान साथ-साथ करा दिया जाय, बरसात के बाद सीबर लाइन एंव जल लाईन का निर्माण एक सड़क व गली का कार्य एक साथ संपन्न करा लिया जाए ताकि उन सड़कों गलियों पर नगरपालिका द्वारा निर्माण कार्य कराया जा सके। जल लाईन विस्तार में सभासदों को पूर्ण जानकारी देते हुए मुहल्ले के वरिष्ठ जनों एंव जानकार लोगों से लाईन आदि की जानकारी करके ही खुदाई की जाय जिससे कोई नुक्सान न हो सके नगर पालिका कार्यालय में मौजूद वरिष्ठ सभासद राधवेन्द्रकान्त सिंह मंटू,सुभाष पाठक, विनोद गिरी, नन्दलाल तिवारी ने भी अपने सुझाव दिये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने