उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत छीतर पारा के ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि राम मनोहर के घर से प्राथमिक पाठशाला तक लगभग दो सो मीटर से लेकर तीन सो मीटर तक मुख्य मार्ग होने के नाते जिस पर ग्रामवासियों का आना जाना लगा रहता है, तथा गांव के ही नन्हे मुन्ने बच्चे भी इसी मार्ग से स्कूल किसी प्रकार से आते जाते हैं। उक्त रास्ते का निर्माण वर्ष 2003 के अन्तिम बार में हुआ था। बरसात के समय उक्त रास्ते पर आने जाने के लिए दुर्लभ हो जाते हैं। तथा सड़क के किनारे बरसात के दिनों में तीन से चार फुट लम्बा लम्बा घास उग आते हैं,और बरसात के दिनों में पूर्ण रुप से सड़क बाधित हो जाता है,जिसमें जहरीले जानवर लोग अपना आवास बना लेते हैं। ग्राम वासी दुर्गा प्रसाद यादव, सन्तोंष कुमार,पवन कुमार,राम कुमार, राकेश कुमार, जन्नतुल निशा आदि लोगों ने ग्राम प्रधान से कई बार मौखिक रूप से शिकायत भी की है,लेकिन राजनीतिक द्वेषभावना से उक्त चक मार्ग का निर्माण जानबूझ कर नहीं करवाया जा रहा है। जबकि गांव के बजट में की रास्तों का निर्माण कर दिया गया है। उक्त छतिग्रस्त रास्ते में स्कूल के कई बच्चे चोटिल भी हो चुके हैं, तथा रात्रि के समय में उक्त रास्ते पर आने जाने के लिए जान जोखिम में डालना पड़ता है उक्त रास्ते का निर्माण न होने के कारण से ब्लाक स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण न होने से ऐसी दशा में उक्त रास्ते को यथा शीघ्र निर्णय/मरम्मत कराया जाना जनहित मे नितांत आवश्यक है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know