उतरौला अन्तर्गत ग्राम पिपरा राम चन्द्र के निवासी अनिल कुमार पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय गुहार। उक्त दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है, कि गाटा संख्या 501 मि/0-2430 हे० स्थित ग्राम पिपरा राम चन्द्र थाना कोतवाली उतरौला परगना तहसील जनपद बलरामपुर में संयुक्त खाते की भूमि है। जिसका राजस्व से कोई बटवारा अभी तक नहीं हुआ है। उक्त भूमि पर प्रार्थी का 1/5 अंश हक का हिस्सा है। संयुक्त खाते की भूमि होने की वजह से विपक्षी नं० एक दिलीप कुमार ने प्रार्थी के कब्जे की भूमि को हड़पने के लिए एक नुमाइशी बैनामा बिना पत्र फल के अपने पत्नी के नाम करवा दिया था। विपक्षी नं० दो विजय लक्ष्मी पत्नी दिलीप कुमार के पक्ष में प्रार्थी के भूमि की चौहद्दी दर्शा कर विपक्षी नं० तीन सत्रोहन पुत्र राम लोचन के सहयोग व साजिश तथा एक अन्य गवाह के माध्यम से सर्व रजिस्ट्रार कार्यालय उतरौला में प्रति पुस्तक संख्या एक बही संख्या 3523 के पृष्ठ संख्या 283 से 298 क्रम संख्या 4303 पर दिनांक 5/8/2013 को पंजीकृत करवा दिया तथा प्रार्थी के पिता द्वारा लगाए गए सागवन के पेड़ों को भी बैनामा कर दिया,और यह तथ्य को छिपा लिया था, कि प्रश्नगत भूमि ग्राम जल्लाहवा से ढेबरुआ मार्ग पर स्थित है। जिसकी कोई जानकारी प्रार्थी को अभी तक नहीं हो सका था। जिस कारण से प्रार्थी आज तक बराबर अपने हिस्से के भूमि पर काबिज होकर कृषि कार्य वगैरा करता चला आ रहा था। प्रार्थी को गांव में अफवाहन प्रश्नगत दस्तावेज बैनामा की जानकारी हुई तब प्रार्थी सब रजिस्टार कार्यालय उतरौला पर जाकर मुआयना कराया तब प्रार्थी को संपूर्ण जानकारी हुई।तबं प्रार्थी ने विपक्षी गणों से दिनांक20/6/24को समय लगभग सुबह 8 बजे विपक्षी से मिलकर आग्रह किया इस बैनामा को शुद्ध करवा कर अपने कब्जे वाली भूमि का बैनामा लिखवा दो।इस बात को सुनकर विपक्षी नाराज होकर भद्दी भद्दी गलियां देते हुए जान से मारने की धमकी आए दिन दे रहे हैं। विपक्षी आपस में षड्यंत्र करके कूट रचना करके जाल साज तरीके से प्रार्थी को क्षति पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि एक अपराध है। इस प्रार्थना पत्र पर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
असगर अली की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know