मथुरा । गरुड़ गोविंद मंदिर छटीकरा के समीप स्थित केशव माधव चिकित्सालय ने सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं | अस्पताल के इंचार्ज डा: संदीप बंसल व प्रबंधक भानेन्द्र शर्मा ने बताया अस्पताल में ओपीडी सेवाएं सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 तक रहती है | रविवार को विशेष चिकित्सा सिविर आयोजित होता है जिसमें प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को केडी मेडिकल कॉलेज की टीम द्वितीय रविवार को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा की टीम तृतीय रविवार को गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा की टीम व चतुर्थ रविवार को जीएस मेडिकल कॉलेज हापुर की टीम अपनी सेवाएं देने के लिए आती हैं | रविवार शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ ,बाल रोग विशेषज्ञ ,त्वचा रोग विशेषज्ञ ,सामान्य चिकित्सक मात्र ₹20 के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर ही अपनी बेहतरीन सेवाएं देते हैं | शिविर में परामर्श और दवाइयां मुफ्त दी जाती है | दैनिक ओपीडी में भी रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र ₹20 ही वसूल किया जाता है | और दवाई भी रेट से आधी कीमत पर उपलब्ध कराई जाती हैं | एक्स रे की फीस ₹150 तथा अन्य खून की जांच आधी छूट पर की जाती हैं | डॉ संदीप बंसल ने रोगियों से सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know