अयोध्या 07 जुलाई 2024 (सूचना विभाग)ः-मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह का आज जनपद अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आगमन हुआ, जहां पुलिस महानिदेशक श्री प्रशान्त कुमार, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या श्री नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर सहित आदि अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य सचिव का आगमन अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में हुआ जहां उनको गार्ड आफ आनर से सम्मानित किया गया तथा विकास प्राधिकरण के सभागार में अयोध्या, बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल के मण्डलायुक्त व जिलाधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा/श्रावण झूला मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के पश्चात मुख्य सचिव श्री सिंह ने जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की एवं प्रेस प्रतिनिधियों को मेले के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की ब्रीफिंग की गयी व उनके द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर दिये गये। अयोध्या विकास प्राधिकरण परिसर से निकलने के पश्चात मुख्य सचिव महोदय सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनके लिए 30 मिनट आरक्षित थे। तत्पश्चात सर्किट हाउस से निकलकर राम की पैड़ी, सरयू आरती स्थल, नयाघाट, जलवानपुरा में जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुये अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात हनुमानगढ़ी पहंुचे जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया तथा स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद मणि पर्वत पहुंचकर मेले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, तत्पश्चात श्रीरामलला मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया तथा तीर्थ क्षेत्र न्यास ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके बाद मुख्य सचिव श्री सिंह महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहंुचकर लखनऊ के लिए रवाना हुये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने