मथुरा ।श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधक ने गुरु पूर्णिमा मेला के अवसर पर मन्दिर परिसर एव गलियों सहित समूचे वृन्दावन में भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए सभी श्रृद्धालुओ से निवेदन किया है कि वे उक्त दिनांक में अपने अराध्य श्री बाँके बिहारी जी महाराज के दर्शन हेतु मंदिर आते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें। मंदिर प्रबंधन मंदिर आने वाले सभी भक्तों का हार्दिक अभिनन्दन करता है। मंदिर प्रबंधन आप सभी भक्तों से अपील करता है कि सभी बाहर से आने वाले दर्शनार्थीगणों वृन्दावन आने से पूर्व भीड का आकलन कर वृन्दावन पधारे। यदि भीड अधिक है तो भीड का हिस्सा बनने से बचे।
दर्शनार्थी ध्यान दें इसी माह गुरु पूर्णिमा एवं आगामी त्यौहारों जैसे हरियाली अमावस्या एवं हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी इत्यादि मुख्य त्योहारों पर भी बहुत अत्यधिक भीड़ रहती है। अतः अत्याधिक भीड होने पर प्रोग्राम आगामी दिनांकों जब भीड ना हो तब बनाए।
ठाकुर जी महाराज के दर्शनार्थ आने वाले श्रृद्धालु प्रमुख त्यौहारों, शनिवार, रविवार एवं राजकीय अवकाश वाले दिनों में भी भीड का आकलन कर वृन्दावन आयें। दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बनाये गये एकल मार्गीय रूट चार्ट एव नियमों का पालन करें। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार की जा रही अनाउंसमेंट / सूचना को ध्यान पूर्वक सुने एव उसका पालन करें।
भीड के समय वृद्ध, दिव्यांगजन, छोटे बच्चों एवं बीमार व्यक्तियों व श्वास सम्बन्धी रोगी व्यक्ति मंदिर परिसर में ना आयें। खाली पेट ना आये। मन्दिर आते समय श्रृद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान / आभूषण अधिक नगदी अपने साथ न लावे। सभी श्रृद्धालु कृपया मंदिर में प्रवेश निकास हेतु निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करे तथा एकल मार्गीय व्यवस्था अनुसार दर्शन कर शीघ्र अपने गतव्य को प्रस्थान करें जिससे पीछे से आने वाले अन्य दर्शनार्थियों को दर्शन का पर्याप्त लाभ मिल सके, मंदिर में अनावश्यक रूप से खडे ना रहे।
मंदिर परिसर के पास जूता चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है, कृपया मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आयें। जूता चप्पल रखने की व्यवस्था विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगल घाट, जादौन कार पार्किंग, हरिनिकुंज चौराहा पर बनाये गये जूता घर में की गई है, इसलिये जूता चप्पल, निर्धारित जूता घर में उतारे अथवा होटल, गाड़ी में उतार कर आवें अथवा नगे पाँव आवे। असुविधा से बचे। जेबकतरों, चैनकतरो व मोबाइल चोरो से सतर्क / सावधान रहे।
वृद्धों व बच्चों की जेब में नाम पता व फोन नम्बर की पर्ची अवश्य लिखकर रखें ताकि किसी भी परिजन के बिछुडने पर आपको सूचित किया जा सके। किसी भी संदिग्ध गतिविधि अथवा वस्तु की सूचना अपने पास खड़े सुरक्षा कर्मचारी अथवा पुलिस कर्मचारी को अवश्य दें। दर्शनार्थीगणों की सुविधार्थ खोया पाया केन्द्र मंदिर कार्यालय एवं बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है। समुचित आवागमन हेतु रास्ते में खड़े होकर सैल्फी ना खीचे एवं मार्ग अवरुद्ध ना करें व्यवस्था बनाने में आप सभी दर्शनार्थीगणों का सहयोग सादर अपेक्षित है कृपया व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। चलायमान रहे।
दर्शनार्थीगण दर्शन पश्चात मंदिर परिसर में अनावश्यक रूप से खड़े ना रहे, दर्शन पश्चात शीघ्र अपने गंतव्य को प्रस्थान करें जिससे अन्य दर्शनार्थीयों को दर्शन का समुचित लाभ मिल सके। समुचित एवं सुव्यवस्थित दर्शन व्यवस्था बनाए रखने में आप सभी दर्शनार्थीगणों का सहयोग सादर प्रार्थनीय है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know