संवाददाता की रिपोर्ट

आलापुर-जनपद अम्बेडकरनगर के तहसील आलापुर क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला जनसूचना के तहत उभरकर सामने आया है।जिसमें लाखों रूपये का चूना राजस्व विभाग को जिले के आबकारी व प्रशासनिक विभाग द्वारा खूब चूना लगाया जा रहा है।जनसूचना मांगने के जबाब में स्पष्ट बताया गया है कि जिले के तहसील आलापुर अन्तर्गत कुल सरकारी ताड़ी की कुल ग्यारह दूकानें ही हैं जबकि मौजूदा समय में अनगिनत अवैध ताड़ी की दूकानें लगभग सभी चौक चौराहों पर खुलेआम ताड़ी की विक्री करते देखा जा सकता है। जिसमें आलापुर थाना क्षेत्र में ही रामनगर,चहोड़ा,मकरहीं बाजारों में धड़ल्ले से बाकायदा ताड़ी की विक्री की जाती है। जबकि जिले के आलाधिकारियों का विभाग को सख्त निर्देश है कि अवैध कार्यों के प्रति सख्ती से पेश आयें परंतु ऐसा देखने को नहीं मिलता। 
फलत: क्षेत्र में ताड़ी का अवैध कारोबार खुलेआम हो रहा है। ताड़ी का अवैध धंधा गर्मी के सीजन में डिमांड बढ़ने पर चमक उठता है।अधिक बिक्री पर ताड़ी में पानी फिर नशे को पूरा करने के लिए जहरीले पदार्थ मिलाकर बेची जाती है।आबकारी विभाग को कई बार जनता ने इस अवैध कारोबार की जानकारी दी पर विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि समय-समय पर इस खबर को अखबारों में निकाला जाता रहा परंतु आबकारी विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगता।
अवैध ताड़ी की दूकानों की पड़ताल मीडिया द्वारा जारी रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने