संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर भवानी सिंह देवड़ा सरपंच पट्टी प्रतिनिधि के मुख्य अतिथि एवं योगेश कुमार टेलर ग्राम विकास अधिकारी डोडवा के की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया इस अवसर पर भवानी सिंह ने कहा कि आज समाज में स्काउट गाइड संगठन की आवश्यकता है क्योंकि स्काउट गाइड स्काउट गाइड संगठन में बालक बालिकाओं को देश अनुशासन और भाईचारा किस की शिक्षा दी जाती है इस सिविल में उपास उपस्थित सभी स्काउट गाइड को भुवनेश्वर महादेव उत्तराखंड में सभी का स्वागत किया गया अध्यक्षता करते हुए योगेश कुमार टेलर ने कहा कि जिला स्तर से स्काउट गाइड जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में पधारे हैं, और यहां जो प्रशिक्षण दिया जाएगा वह अपने जीवन में उतरे और अनुशासन में रहकर यह प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, अतिथियों ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया और  प्रारंभ में  सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने सभी का स्वागत कर   शिविर की जानकारी से अवगत कराया, इस अवसर पर अतिथियों का स्कार्फ एवं  मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया, इस अवसर पर मूल सिंह भाटी सचिव स्थानीय संघ पिंडवाड़ा, प्रताप राम प्रजापत सचिव स्थानीय संघ स्वरूपगंज, बखेडू राम सेवा निवृत्त वरिष्ठ स्काउटर जालौर, तोलाराम फाचरिया,  कृष्ण कुमार कुमावत, श्रीमती पिंकी मीणा, गाइडर  एवं सुश्री आशा कुमारी गाइडर पिंडवाड़ा एवं मोहित कुमार, रोहित कुमार, जितेंद्र कुमार, रोवर शिविर में सेवाएं  दे रहे हैं,

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने