जौनपुर। सीमा का संजीव और शिव मूर्ति की कथा साहित्य मे श्रम और प्रतिरोध का सौंदर्य पर शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक सभागार में हिन्दी विषय की शोध छात्रा सीमा यादव का शोध शीर्षक "संजीव और शिवमूर्ति के कथा साहित्य में श्रम और प्रतिरोध का सौन्दर्य विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई।
कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर चंदा देवी ( हिंदी विभाग,इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज) एवं शोध निर्देशक डॉ० उदयभान यादव (गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला महाविद्यालय,अम्बारी , आजमगढ़) द्वय विद्वान् परीक्षकों ने विविध प्रश्न किये। जिसका सीमा यादव ने संतुलित जवाब दिया। तदुपरांत वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशक द्वारा शोधार्थिनी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई और शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोध छात्रा सीमा यादव को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर प्रोफेसर चंदा देवी, डॉ. उदयभान यादव, विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद , डाॅ अनिल यादव शोधार्थी अश्वनी तिवारी , रोहित कुमार, अंजनी तिवारी , पंकज सिंह एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know