शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने   08.18 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तरौला का निरीक्षण किया।निरीक्षण में रमाशंकर चौकीदार, सावित्री देवी एलएचवी,सपना पाण्डेय एलएचवी,राधिका देवी एलएचवी, विद्योतमा गुप्ता एलएचवी,  कमल नयन श्रीवास्तव,पवन कुमार शुक्ला बीएचडब्ल्यू,विजय किशोर तिवारी बीएचडब्ल्यू,अपर्णा निषाद एएनएम अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियों को अनुपस्थित अवधि का वेतन काट दिया जाये। डॉ चन्द्र प्रकाश अधीक्षक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उतरौला निरीक्षण के समय देर से उपस्थित हुए। संविदा कर्मी  अशोक कुमार मिश्रा एसटीएलएस, डॉ शालिनी मिश्रा चिकित्सा अधिकारी आरवीएसके, डॉ अंजुम फातिमा स्त्री रोग विशेषज्ञ,  शैलेन्द्र कुमार राव आरबीएसके ऑप्टोमेट्रिस्ट, स्वेता भारती एए‌नएम आरबीएसके, पवन कुमार श्रीवास्तव बीपीएम, अभिषेक त्रिपाठी एमसीटीएस ऑपरेटर,विमल कुमार एलटी,ओम प्रकाश हलधर,  उमेश कश्यप एलए , नीलम मिश्रा स्टाफ नर्स, शोभाराम वार्ड व्वाय,महेन्द्र कुमार मिश्र आयुष्मान मित्र, अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया गया। आशीष यादव एसटीएस को निर्देशित किया गया था कि टीबी के मरीजों का विवरण रजिस्टर पर भी अकित करें। आशीष यादव अभी तक टी०बी० के मरीजो का रजिस्टर न बनाये जाने के कारण इनका पूरे माह का वेतन रोका जाता है। एनसीडी कार्यक्रम के अन्तर्गत तैनात डॉ यासिर खान द्वारा ओपीडी पंजिका पर दिनांक नहीं लिखा जा रहा था,  इस हेतु डॉ यासिर खान को निर्देशित किया गया कि रजिस्टर पर दिनांक अवश्य अकित करें। साथ ही साथ ओपीडी में आये हुए मरीजों का पूर्ण पता व मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाये और उनका फालोअप भी अवश्य करें।
 फील्ड स्टाफ के लिए मूवमेन्ट रजिस्टर बनाया जाये और उन्हें निर्देशित किया जाये कि फील्ड में जाने से पूर्व वे मूवमेन्ट रजिस्ट में अंकित करें, जिससे यह पता चल सके कि कौन-कौन से कर्मी क्षेत्र भ्रमण पर गये हुए है। सीएमओ ने अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उत्तरौला डॉ चंद्र प्रकाश को निर्देशित किया  कि आप स्वयं समय से सीएचसी पर उपस्थित रहे तथा समस्त कर्मचारियों को निर्देशित करें कि समय से अपनी ड्युटी स्थल पर निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग का भी निरीक्षण  किया गया।निरीक्षण में भागवत प्रसाद वरिष्ठ सहायक,  राजेश कुमार राय का हस्ताक्षर बना हुआ था  परन्तु मौके पर उपस्थित नही थे।चिकित्सा अधिकारी डॉ नूरी खान, डॉ विजय प्रताप सिंह लगातार अनुपस्थित चल रहे है। अवधेश कुमार एलटी का आकस्मिक अवकाश एवं प्रतिकर अवकाश अंकित था।  मोहम्मद सगीर चीफ फार्मासिस्ट , नीलम यादव स्टाफ नर्स,  विनय कुमार तिवारी एमसीटीएस ऑपरेटर, एवं  सकीना आरबीए‌सके अनुपस्थित पाए गये। अनुपस्थित अधिकारियों एवम् कर्मचारियों का अनुपस्थित अवधि का वेतन रोकने का निर्देश डॉ शोएब अहमद अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग को दिया निरीक्षण के समय डॉ शोएब अहमद उपस्थित नहीं थे, विलंब से आए । सीएमओ डॉ  शोएब अहमद को निर्देशित किया गया कि समय से सीएचसी० पर  उपस्थित रहें , आप अधीक्षक जैसे महत्पूर्ण पद पर कार्यरत है. यदि आप ही समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होगें तो अधीनस्थ चिकित्सा अधिकारियों एवम कर्मचारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा साथ ही चिकित्सकीय व्यवस्था भी  प्रभावित होगी। कर्मचारियों को निर्देशित करे कि वे समय से अपनी इयूटी स्थल पर निर्धारित ड्रेस  में उपस्थित रहें ।


        हिन्दी संवाद न्यूज़ से
      असगर अली की रिपोर्ट
      उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने