राजकुमार गुप्ता
मथुरा।पांचवें दिन की कथा में दीदी जी ने बताया भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से बृजवासियों ने मनाया नंद बाबा ने संतान होने की खुशी में खूब लुटाया सभी ब्राह्मणों को दान दिया यहां 6 महीने नंदोत्सव को चलते-चलते हुए यहां नंद बाबा कंस का कर देने के लिए मथुरा जाते हैं और गोकुल में हमारे छोटे से लाल कन्हैया के पास पूतना नाम की राकछसनी भगवान को करने के लिए आती है पर भगवान श्री कृष्ण ने पूतना का उद्धार किया ऐसे ही आगे बढ़ते बढ़ते भोलेनाथ कृष्ण का दर्शन करने के लिए गोकुल आए और भगवान ने कई सारे राक्षसों का उद्धार किया भगवान थोड़े बड़े हुए यहां भागवत कथा में अति सुंदर झांकी भगवान श्री कृष्ण कन्हैया लाल यशोदा मैया से चंदा लाने की जिद करते हैं आगे कथाओं में अति उत्तम भाव राधिका गोरी से बिरज की छोरी से मैया कराई दे मेरो ब्याह आता है यहां आगे भगवान बड़े हुए भगवान माखन चोरी करने लगे और भगवान ने ब्रह्मा जी का मान मर्दन किया और इंद्र की जगह पर ब्रज में गोवर्धन पूजा प्रारंभ कराई और आखिर में परम पूज्य किशोरी जी ने अति सुंदर भजनों से एवं भगवान की अति सुंदर लीला माखन चोरी से कथा को सुसज्जित किया जय जय श्री राधे जय श्री कृष्णा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know