युवक का शव पेड़ से लटका मिला, सवालों के घेरे में, जांच में जुटी पुलिस, हत्या या फिर आत्महत्या

सुबेहा बाराबंकी ।
 थाना क्षेत्र के अंतर्गत किश्तीनगर मजरे सिधियावां गांव निवासी 28 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थित में गांव के बाहर एक बाग में गमछे के सहारे पेड़ से लटका हुआ पाया गया। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और शव को देखने के लिए घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई । 

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से मामले की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किश्तीनगर मजरे सिधियांवा गांव निवासी श्रीपाल का 28 वर्षीय पुत्र श्यामू गुरुवार की सुबह खेत में पानी लगाए हुए था ।

करीब 10 बजे अपने बड़े भाई विजय कुमार गुप्ता से शौच जाने की बात कहकर मोबाइल फोन से बातचीत करते हुए चला गया था। 

काफी देर बीत जाने के बाद वापस न लौटने के बाद भाई विजय कुमार भाई की खोजबीन कर रहे थे फत्ते की बाग की तरफ पहुंचे तो देखा की उनका भाई श्यामू गमछे के सहारे पेड़ से लटक रहा है।


 यह नजारा देख भाई के होश फाख्ता हो गए और चीख पुकार मचने से गांव में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक की जेब से पर्स,तबाकू की पुड़िया व छोटा मोबाइल बरामद किया है । 


परिजनों में कोहराम मचा हुआ है आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है , थाने के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया की शव पी एम के लिए भेजा गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने